सौरव गांगुली की कप्तानी में फिर खेलेंगे सहवाग-हरभजन, सितंबर में होगा मुकाबला

मुंबई

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने शुक्रवार को कहा कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का दूसरा सीजन देश की आजादी के 75वें वर्ष को समर्पित होगा। एलएलसी सीजन-2 का पहला मैच 15 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इसे एक विशेष मैच के रूप में माना जा रहा है। यह मुकाबला भारत महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेला जाएगा। भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भारत का नेतृत्व करेंगे, जबकि विश्व टीम की कप्तानी 2019 विश्व कप विजेता कप्तान और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन करेंगे।

इस मैच में 10 विदेशी देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। शास्त्री ने कहा, ‘यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हम अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। एक गौरवान्वित भारतीय होने के नाते मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने इस साल की लीग को स्वतंत्रता समारोह के 75वें वर्ष को समर्पित करने का फैसला किया है।’ लीग अगले दिन 16 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें फ्रेंचाइजी प्रारूप में चार टीमें एलएलसी सीजन-2 में प्रतिस्पर्धा करेंगी। 8 अक्टूबर तक चलने वाले इस सीजन में कुल मिलाकर 15 मैच खेले जाएंगे। सभी टीमें छह शहरों में मैच खेलेगी।

भारत महाराजा की टीम में भारत के लिए खेल चुके कई बड़े नाम शामिल हैं। पूर्व ऑफ स्पिनर और राज्य सभा सांसद हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग भी इसमें खेलते नजर आएंगे। वहीं वर्ल्ड जायंट्स में जैक्स कैलिस, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधवन जैसे नाम हैं।

टीमें:
भारत महाराजा: सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा (विकेटकीपर), अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा और रितिंदर सिंह सोढ़ी।

वर्ल्ड जायंट्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर (विकेटकीपर), नाथन मैकुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली, केविन ओ ब्रायन और दिनेश रामदीन (विकेटकीपर)।

About bheldn

Check Also

काश मैंने उसे क्रिकेटर बनाया होता… खेल रत्न की लिस्ट से मनु भाकर का नाम गायब होने पर भड़के पिता

नई दिल्ली: पेरिस ओलिंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर को …