10 लाख रोजगार के वादे से नहीं मुकरे हैं तेजस्वी, ये वीडियो अधूरा

नई दिल्ली,

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को पोस्ट करते हुए कई सारे लोग ऐसा आरोप लगा रहे हैं कि नीतीश कुमार के साथ सत्ता में भागीदारी मिलते ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दस लाख रोजगार के अपने चुनावी वादे से मुकर गए हैं. तेजस्वी के हवाले से ऐसा कहा जा रहा है कि वो इस वादे को तब पूरा करेंगे जब मुख्यमंत्री बनेंगे, अभी तो वो सिर्फ उपमुख्यमंत्री हैं.दरअसल, तेजस्वी यादव ने साल 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले राजद की सरकार बनने पर लोगों को दस लाख नौकरियां देने का वादा किया था.

अब इसी वादे को लेकर उन्हें घेरा जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में वो कहते दिखते हैं, “तो आप ये कह सकते हैं कि वो दस लाख का जो वादा हमने किया था, उस कमिटमेंट को हम लोग पूरा करेंगे. और जो वादा जब दस लाख का हमने किया था तो बोला था जब मुख्यमंत्री बनेंगे, तब करेंगे. अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं.” इस वीडियो को पोस्ट करते हुए केंद्रीय मंत्री और बिहार के ही बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने लिखा, “10 लाख रोजगार देने का जो हमने वादा किया था वह हम मुख्यमंत्री बनने पर पूरा करेंगे अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं.”

वहीं, बिहार बीजेपी की नेता डॉ. अमृता राठौर ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “जैसा पलटू चाचा वैसा पलटू भतीजा… छोटा पलटूराम तेजस्वी. 10 लाख रोजगार देने का जो हमने वादा किया था वह हम मुख्यमंत्री बनने पर पूरा करेंगे अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं.” इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि ये वीडियो तेजस्वी यादव के एक हालिया इंटरव्यू का छोटा-सा हिस्सा है, जिससे पूरी बात स्पष्ट नहीं हो रही है. असली वीडियो में तेजस्वी कहते हैं कि इस वक्त वो उपमुख्यमंत्री हैं लेकिन दस लाख रोजगार देने को लेकर उनकी सीएम नीतीश कुमार से बातचीत हुई है और वो इसे लेकर गंभीर हैं. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा नौकरियां देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो में ‘जी न्यूज’ का लोगो और माइक नजर आ रहा है. दरअसल, ‘जी न्यूज’ ने 11 अगस्त को तेजस्वी यादव का इंटरव्यू लिया था. इस इंटरव्यू का पूरा वीडियो ‘जी न्यूज’ के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है.इसमें एक जगह रिपोर्टर तेजस्वी से सवाल करता है, “2020 में आपने सबसे बड़ा जो नारा दिया था दस लाख रोजगार का. नौजवानों को आपसे बहुत उम्मीदें थीं और लोग भी आपके पीछे दौड़ते थे. अब मौका आया है आपको लोगों को रोजगार देने का. नीतीश कुमार जी के साथ आपकी कल भी बैठक हुई, परसों भी बैठक हुई. क्या दस लाख रोजगार को लेकर कोई प्लान बना है? कैसे रोजगार देंगे लोगों को?”

जवाब में तेजस्वी कहते हैं, “देखिये, 2020 में ये हमारा मुद्दा रहा. और अभी तक ये हमारा मुद्दा है. क्योंकि बेरोजगारी सही मायने में सबसे बड़ी समस्या बिहार की ही नहीं, बल्कि पूरे देश की है. केंद्र सरकार तो नौकरियां खा गई. सब कुछ खत्म कर दिया. कारखाने बंद हो गए. कुछ नहीं मिल रहा लोगों को.

तो आप ये कह सकते हैं कि दस लाख का जो वादा हमने किया था, उस ​कमिटमेंट को हम लोग पूरा करेंगे. और जो वादा, जो दस लाख का हमने किया था, तो बोला था जब मुख्यमंत्री बनेंगे, तब करेंगे. अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं. लेकिन मुख्यमंत्री जी ने हमसे चर्चा की है. वो गंभीर हैं इस मामले को लेकर के. तो ज्यादा से ज्यादा नौकरियां जो हैं, देने के लिए अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया है.

और आप तो जान रहे हैं अभी ट्रस्ट वोट होना है. एक बार ट्रस्ट वोट हो जाए, गवर्नमेंट फॉर्म हो जाए. उसके बाद ये काम होगा लोगों के लिए. जरूर होगा. और सब लोग गंभीर हैं. और हमारे हाथों नहीं तो नीतीश कुमार जी के हाथों होगा. उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुख्यमंत्री जी करेंगे तो हमें और खुशी होगी. कि जो नौजवानों का सवाल था, जिसकी लड़ाई हम लोग लड़ते रहे, उसको नौकरी हम लोग दे पाए.”

इंटरव्यू में आगे तेजस्वी बताते हैं कि नौकरियां देने के साथ ही उनकी सरकार ये भी कोशिश करेगी कि बिहार में निवेश आए और कारखाने खुलें, ताकि रोजगार पैदा हो सके. बिहार में फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स की काफी संभावनाएं है. यहां केला, मखाना और भुट्टा जैसी चीजें पैदा होती हैं. अगर लोगों को यहीं रोजगार मिल जाएगा, तो वो पलायन नहीं करेंगे.तेजस्वी यादव ने खुद भी इस वीडियो को एडिटेड बताया है और अपने पूरे बयान वाला वीडियो शेयर किया है.साफ है, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इंटरव्यू का वीडियो का एक अधूरा हिस्सा इस तरह से शेयर किया जा रहा है कि उनके बयान के बारे में लोगों को गलतफहमी हो रही है.

About bheldn

Check Also

‘जमानत मिली और अगले दिन आप मंत्री बन गए!’, सेंथिल बालाजी केस में सुप्रीम कोर्ट भी हैरान

नई दिल्ली, तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की मुसीबतें आने वाले दिनों में बढ़ सकती …