UP: महंत ने समर्थकों संग मिलकर पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश, वर्दी भी फाड़ी

गाजियाबाद,

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश के आरोप में एक महंत और उसके समर्थकों सहित कुल 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि आत्मदाह करने जा रहे महंत को रोकने पर उनके समर्थकों ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया. इन लोगों ने पुलिसवालों की वर्दी भी फाड़ दी. हेड कॉन्सटेबल संजय पुंडिर और कॉन्सटेबल आयुश महामुनी का सिर फोड़ दिया.

गाजियाबाद के हिंडन बिहार इलाके में स्थित शिव मंदिर बालाजी धाम के महंत बाबा मछेन्द्रनाथ पुरी समेत 17 लोगों को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल बाबा मछेन्द्रनाथ नाथ गुरुवार को नंदग्राम थाने के बाहर अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे थे.

बाबा मछेन्द्रनाथ नंदग्राम थाने में मारपीट के मामले में दर्ज एक एफआईआर में आरोपी इमरान नाम के शख्स की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. बाबा पुलिस पर आरोप लगा रहे थे कि पुलिस पैसे खा कर आरोपियों को बचा रही है, जबकि पुलिस ने मारपीट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था.

बीती रात बाबा मछेन्द्रनाथ नाथ अपने समर्थकों के साथ नंदग्राम थाने पहुंचे और थाने का घेराव किया. हालांकि पुलिस के समझाने और दबाव डालने के बाद वो वहां से हट गए और नंदग्राम थाना क्षेत्र के हिंडन विहार इलाके में स्थित अपने मंदिर पर कुछ समर्थकों सहित प्रदर्शन करने लगे.

आरोप है कि मंदिर के बाहर महंत ने पुलिसवालों और खुद पर डीजल डाल दिया और माचिस जलाने लगे. समर्थकों ने इसमें महंत का सहयोग किया. पुलिसवालों ने किसी तरह महंत से माचिस छीन ली. इसके बाद महंत हिंडन में कूदने की धमकी देकर वहां से भाग गए.

महंत को रोका गया तो उन्होंने और उनके समर्थकों ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया. नंदग्राम थाना प्रभारी मुनेंद्र कुमार, हेड कॉन्सटेबल संजय पुंडिर, कॉन्सटेबल आयुश महामुनी और कॉन्सटेबल विकास मलिक की वर्दी फाड़ दी. हेड कॉन्सटेबल संजय पुंडिर और कॉन्सटेबल आयुश महामुनी का सिर फोड़ दिया. दोनों घायलों को भर्ती कराया गया है.

हालांकि अब यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. इस मामले में शिवशक्ति धाम डासना के महंत और जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने हिंडन बिहार स्थित श्रीबालाजी धाम के महंत मछेन्द्र पूरी को झूठे केस में फंसा कर संगीन धाराओं में जेल भेजने के विरोध में अंतिम सांस तक संघर्ष करने की घोषणा प्रेस विज्ञप्ति जारी करके की है.

About bheldn

Check Also

मनमोहन सिंह… वो वित्त मंत्री जिनके आर्थिक सुधारों का लोहा पूरी दुनिया ने माना

नई दिल्ली, देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार 26 दिसंबर को निधन हो …