पूर्व बैंकर अंशु जैन का निधन, जर्मनी के सबसे बड़े बैंक की संभाली थी कमान

नई दिल्ली

जर्मनी के सबसे बड़े बैंक डॉयचे बैंक के पूर्व को-सीईओ अंशु जैन का निधन हो गया है। वह करीब 5 साल से कैंसर से जूझ रहे थे। भारतीय मूल के अंशु जैन ने जून 2012 में डॉयचे बैंक में को-सीईओ का पदभार संभाला था। हालांकि, 2015 में कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा देकर हर किसी को चौंका दिया था। आपको बता दें कि अंशु जैन का कार्यकाल 2017 में पूरा हो रहा था।

इस्तीफा के बाद बीमारी: इसके कुछ साल बाद अंशु जैन के कैंसर बीमारी के बारे में पता चला। जैन के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। अंशु मूल रूप से राजस्थान के जयपुर के रहने वाले थे और उन्होंने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी।

डॉयचे बैंक की बदल दी थी किस्मत: बतौर को-सीईओ नियुक्त होने के बाद अंशु जैन के कई ऐसे फैसले थे, जिस वजह से बैंक तरक्की की राह पर दौड़ पड़ा। इस दौरान जर्मन ऋणदाता को रिकॉर्ड मुनाफा हुआ तो वहीं बैंक को बॉन्ड ट्रेडिंग और निवेश बैंकिंग पावरहाउस में बदलने में मदद मिली।

About bheldn

Check Also

आरबीआई का अगला गवर्नर कौन… शक्तिकांत दास का उत्तराधिकारी ढूंढ पाना क्‍यों नहीं आसान?

नई दिल्‍ली भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर को …