क्या एक बार फिर आंदोलन के मूड में हैं राकेश टिकैत… ट्रैक्टर से आंदोलन में पहुंचे किसान नेता ने दिए संकेत

बिजनौर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में किसान अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में भाग लेने भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत शनिवार को टैक्टर से पहुंचे। यूनियन की पंचायत को संबोधित करते हुए किसानों के आंदोलन को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। बिजली मीटर लगाए जाने के मामले में उन्होंने सरकार पर सवाल उठाए। वादाखिलाफी का आरोप लगाया। किसान आंदोलन के समय में किए गए वादों को पूरा न करने का भी आरोप मढ़ा। इसके बाद कहा कि अधिकारियों से बात होगी। बात नहीं बनी तो 15 अगस्त का आयोजन यहीं देखकर जाएंगे। अर्थ साफ है कि एक बार फिर राकेश टिकैत आंदोलन का मन बनाकर पहुंचे हैं।

बिजनौर कलेक्ट्रेट में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की कई समस्याओं को लेकर पंचायत की। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी शिरकत की। टिकैत बड़ी तादाद में किसानों के साथ ट्रैक्टर के साथ पहुंचे। राकेश टिकैत खुद ट्रैक्टर से कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए। बीकेयू नेता राकेश टिकैत खुद ट्रैक्टर चला कर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इससे पहले राकेश टिकैत ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। टिकैत के पंचायत में आने के कारण कलेक्ट्रेट परिसर भारी जमावड़ा हो गया।

बिजली मीटर हटाने की मांग
यूनियन से जुड़े नेताओं ने मंच लगाकर किसानों को संबोधित किया। पंचायत में किसानों ने ट्यूबवेल पर लगे बिजली के मीटर को हटाया जाने की मांग की। इसके अलावा बकाया गन्ना भुगतान जल्द करने, आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, किसानों की मुफ्त बिजली देने के वादे को पूरा करने, एमएसपी लागू करने, तीन कृषि कानून वापसी के वक्त किए गए किसानों से जुड़े किए वादे पूरे किए जाने समेत कई अन्य मांगों पर चर्चा की।।

कानून नहीं लाने की थी बात
राकेश टिकैत ने इस दौरान कहा कि सरकार किसानों की बिजली की समस्या और गन्ने के भुगतान पर कुछ कानून लेकर आ रही है। 13 महीने हमारा आंदोलन दिल्ली बॉर्डर पर चला। उसके बाद सरकार ने कहा कि कानून नहीं लाएंगे, लेकिन वादाखिलाफी कर वो लेकर आए हैं। इससे बिजली और ज्यादा महंगी हो जाएगी। सरकार कह रही है कि बिजली फ्री देंगे। लेकिन सवाल यह है कि किसानों के लिए और मीटर लगाए जा रहे हैं पिर मीटर में बिजली फ्री कैसे आएगी। फ्री बिजली देने का मीटर बनाने वाले इंजीनियर से हम भी मिलना चाहते हैं। अग्निपथ योजना पर टिकैत ने कहा देश में कोई भी अग्निवीर नहीं बना चाहता। उन्होंने किसान आंदोलन आगे भी चलाने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि अफसरों से मांगों के बारे में बात करेंगे अगर बात नहीं बनी तब संभव है कि 15 अगस्त का आयोजन यहीं पर देख कर जाए।

About bheldn

Check Also

राजस्थान: धुर विरोधियों के बीच गजब मुस्कान, क्या खिचड़ी पक रही? हरीश चौधरी -रवींद्र सिंह भाटी की तस्वीर की चर्चा क्यों, जानें

जयपुर राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र के दो चर्चित नेताओं की एक तस्वीर आज सोशल मीडिया …