नई दिल्ली,
27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को जगह नहीं मिली थी. इस साल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद ईशान किशन को टीम में नहीं शामिल किया गया है. ऐसे में ईशान किशन को लेकर काफी शोरगुल मचा हुआ है.
अब खुद ईशान किशन ने एशिया कप टीम में नहीं चुने जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. ईशान किशन ने समाचार एजेंसी से कहा, ‘मुझे लगता है कि चयनकर्ता जो करते हैं वह उचित है. उन्होंने खिलाड़ियों का चयन करते समय बहुत सोचा कि किसे मौका दिया जाना चाहिए और कहां उसका चयन किया जाना चाहिए. जब चयनकर्ताओं को मुझ पर भरोसा होगा, तो वे निश्चित रूप से मुझे टीम में रखेंगे.’
मैं कड़ी मेहनत करूंगा: ईशान
उन्होंने आगे कहा, ‘यह चीज मेरे लिए एक सकारात्मकता ही लेकर आने वाली है. चूंकि टीम में मेरा सलेक्शन नहीं हुआ है तो मैं अब इससे भी ज्यादा कड़ी मेहनत करूंगा. मैं अब पहले से भी ज्यादा रन बनाने की कोशिश करूंगा. जब चयनकर्ताओं को मेरे ऊपर भरोसा होगा तो वह निश्चित रूप से मुझे टीम में शामिल करेंगे.’
15.5 करोड़ में बिके थे ईशान किशन
ईशान किशन को इस साल की शुरुआत में आईपीएल की मेगा नीलामी में मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 15.5 करोड़ में खरीदा था. हालांकि ईशान के लिए आईपीएल 2022 उतना खास नहीं रहा था. ईशान 14 पारियों में 32.15 की औसत से महज 418 रन बना पाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. वहीं पांच बार की आईपीएल चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस अंक तालिका में भी सबसे नीचे रही थी.
कोहली-राहुल भी टीम में
जहां ईशान को एशिया कप टीम से बाहर किया गया, वहीं केएल राहुल लंबे इंजरी ब्रेक के बाद टीम में आए. केएल राहुल मई में आईपीएल सीजन की समाप्ति के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर थे. एशिया कप के जरिए विराट कोहली की भी एक संक्षिप्त ब्रेक के बाद वापसी हो रही है, जबकि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल इंजरी के चलते प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं.
भारत, पाकिस्तान को एक क्वालिफायर टीम के साथ एशिया कप के ग्रुप-ए में रखा गया है. वहीं श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ग्रुप-बी में हैं. प्रत्येक समूह से पहली और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें सुपर 4 श्रृंखला के लिए क्वालीफाई करेंगी. फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा.