बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ काफी विवादों में है। हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ के इस हिंदी अडैप्टेशन का भले ही काफी संख्या में लोग विरोध कर रहे हों लेकिन ऑस्कर्स के ऑफिशल हैंडल ने इस फिल्म को सपोर्ट किया है। अब आमिर खान निश्चित तौर पर अपनी फिल्म पर हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स के रिएक्शन का इंतजार कर रहे होंगे।
ऑस्कर्स के पेज पर दिखा वीडियो क्लिप
द अकैडेमी के सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें ऑरिजनल फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ और हिंदी अडैप्टेशन ‘लाल सिंह चड्ढा’ के एक जैसे सीन दिखाए गए हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, ‘रॉबर्ट जेमेकिस और एरिक रोथ की लिखी कहानी जिसमें एक आदमी अपनी उदारता से दुनिया जीत लेता है, इसका अद्वैत चंदन और अतुल कुलकर्णी ने इंडियन अडैप्टेशन ‘लाल सिंह चड्ढा’ बनाई है। फिल्म में टाइटल रोल में आमिर खान है जिसे ‘फॉरेस्ट गंप’ में टॉम हैंक्स ने मशहूर बनाया था।’
‘फॉरेस्ट गंप’ ने जीते थे 6 ऑस्कर अवॉर्ड
इस पोस्ट में फिल्म Forrest Gump के कई ऑस्कर अवॉर्ड जीतने की भी जानकारी दी गई है। साल 1994 में इस फिल्म को कुल 13 कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया था। इसके बाद फिल्म ने बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर, फिल्म एडिटिंग, बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स, बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले और बेस्ट पिक्टर की कैटिगरी में 6 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे। इसके अलावा फॉरेस्ट गंप फिल्म के ऑफिशल हैंडल पर भी Laal Singh Chaddha के ट्रेलर के अलावा कई वीडियो और फोटो शेयर किए गए हैं।
आमिर ने टॉम हैंक्स से की फिल्म देखने की अपील
बता दें कि Aamir Khan ने भी लेटर लिखकर टॉम हैंक्स से फिल्म देखने की अपील की है। जवाब में टॉम हैंक्स की टीम ने कहा है कि वह शेड्यूल के हिसाब से इस पर फैसला लेंगे। इससे पहले टॉम और आमिर की मुलाकात एक इवेंट के दौरान डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग ने कराई थी। तब स्टीवन ने आमिर को इंडिया का जेम्स कैमरून बताया था। Tom Hanks भी यह बता चुके हैं कि वह आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ कई बार देख चुके हैं।