भोपाल
अवधपुरी परिक्षेत्र जन कल्याण महासमिति ने आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगे के संकल्प को दोहराते हुए अवधपुरी के कंचन नगर तिराहे से बीडीए कॉलोनी के हर घर में तिरंगे को लहराया , ज्ञात हो कि अवधपुरी परिक्षेत्र जन कल्याण महासमिति अवधपुरी में विकास के लिए एक जाना पहचाना नाम है। इस अवसर पर महासमिति के अध्यक्ष रमन तिवारी सहित महासमिति के अनेक सदस्यों ने भाग लिया एवं बीडीए के सुरेन्द्र राय,बंटी ठाकुर,किशोरी लाल जाटव,राज कुमार,गुड्डु बाथम सहित अनेक युवाओं ने भाग लिया ।
इधर घर घर तिरंगा जन जागरण अभियान के अंतर्गत शांति सरोवर हाई स्कूल द्वारा तिरंगा यात्रा विधयक कृष्णा गौर के नेतृत्व में निकाली गयी। संस्था संचालक वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ,ज्ञानदेव मिश्रा,राकेश सिंह भदैरिया,अशोक गुप्ता,नितेश मिश्रा, अमित गौर,सहित स्कूल स्टाफ, बच्चों के अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित थे ।