ग्वालियर
मध्य प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री इमरती देवी हमेशा सुर्खियों में ही बनी रहती हैं। वे वर्तमान में भी लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष भी हैं। उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक इमरती देवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह तहसीलदार दीपक शुक्ला को हड़का रही हैं। इसके साथ ही उनके खिलाफ नारेबाजी कर रही दीपक भार्गव नाम के शख्स को थाने की हवा खिलवा दी। पूर्व मंत्री इमरती देवी इस दौरान उसे कह रही हैं कि मार-मारकर टाइट कर देंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपशब्दों का भी प्रयोग किया है।
दरअसल शनिवार को पिछोर नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव चल रहा था। तभी इमरती देवी को जानकारी मिली कि ड्यूटी नहीं होने के बावजूद भी तहसीलदार दीपक शुक्ला पिछोर पहुंच गए हैं। यह जानकारी मिलते ही इमरती देवी भी पिछोर पहुंच गईं। यहां इमरती देवी जैसे ही अपनी कार से उतरी तभी बॉबी भार्गव नाम के बीजेपी समर्थक ने इमरती देवी के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिए। यह देखकर इमरती देवी आक्रोशित हो गईं और उन्होंने बॉबी भार्गव को अपशब्द कहना शुरू कर दिए।
पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो शनिवार का है। पिछोर नगर परिषद चुनाव के दौरान उनके खिलाफ नारेबाजी हुई तो वह भड़क गईं और कहा कि मार-मार के टाइट कर दूंगी। @NavbharatTimes #MPNews #ImartiDevi pic.twitter.com/T97wITHGWA
— NBTMadhyapradesh (@NBTMP) August 14, 2022
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से बॉबी भार्गव को गिरफ्तार करके थाने भिजवा दिया। इसके बाद इमरती देवी ने तहसीलदार दीपक शुक्ला को बुलवाया। तहसीलदार दीपक शुक्ला के सामने आते ही इमरती देवी ने दीपक शुक्ला को फटकारना शुरू कर दिया और उनसे कहा कि आपकी यहां ड्यूटी नहीं है तो आप यहां कैसे आए, आप यहां से जाइए डबरा वापस जाइए।
तहसीलदार वहां से निकल गए
इमरती देवी की फटकार के बाद तहसीलदार वहां से निकल गए। रविवार को इमरती देवी ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंची। यहां मीडिया कर्मियों ने जब इमरती देवी से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जब कोई एससी की महिला को गालियां देगा तो एससी की महिला कैसे चुप बैठेगी, किसी का मुंह चलता है और किसी के हाथ चलते हैं।