लाहौर (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बचाव अधिकारियों के अनुसार, शनिवार शाम लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले में विपरीत दिशा से आ रहे गन्ने से भरे ट्रक से बस की टक्कर हो गई। बस में कुल 18 यात्री सवार थे।
अधिकारियों ने कहा, ‘दुर्घटना के बाद बचाव दल ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि शेष पांच घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।’ मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि जिस जगह दुर्घटना हुई वहां बारिश का पानी सड़क पर जमा हो गया था। बयान में कहा गया, ‘दुर्घटना के बाद बस गन्ने के ढेर के नीचे दब गई और बचाव दल को घायलों को अस्पताल पहुंचाने में काफी समय लगा।’
प्राप्त सूचना के अनुसार, ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल ने बस से शवों को निकालना शुरू कर दिया। शुरुआत में 5 लोगों के शव निकाले गए थे, अब शवों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसके मुख्य कारणों में से खराब रखरखाव वाले वाहन, जर्जर सड़क और सड़क सुरक्षा उपायों की लापरवाही है।