धार-खरगोन के इन गांवों में कोई न जाए…. शिवराज सिंह चौहान ने क्यों जोड़े हाथ?

धार

कारम डैम में पानी निकालने के लिए जो चैनल बनाए गए थे, उसमें बहाव तेज हो गया है। बांध का पानी अब गांवों में घुसने लगा है। साथ ही खेतों में भारी सैलाब आ गया है। गांव के लोगों पहाड़ों पर चढ़कर अपनी जान बचा रहे हैं। पानी का बहाव तेज होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धार और खरगोन के लोगों से हाथ जोड़कर अपील की है। साथ ही उनसे कहा है कि गांवों में नहीं जाएं।

शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैं अभी अपने वल्लभ भवन स्थित कंट्रोल रूम में बैठा हूं। मेरे साथ सीएस, एसीएस इरीगेशन डिपार्टमेंट की पूरी टीम बैठी है।सीएम ने कहा कि हम अभी देख रहे हैं जो लाइव दृश्य हमने देखे हैं, कारम डैम से जो बायपास चैनल हमने बनाई थी, उसमें पानी बहुत तेजी से बढ़ रहा है। उसकी गति लगातार तेज होती जा रही है, निकलने वाली मात्रा तेजी से बढ़ रही है, आने वाले समय में लगातार हम यहां महसूस कर रहे हैं, पानी निकलने की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ेगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसलिए धार और खरगोन जिले के प्रभावित गांव के सभी बहनों और भाइयों से मैं आग्रह कर रहा हूं कि कृपया कर कोई गांव में न आएं।

उन्होंने कहा कि अपने आप को सुरक्षित रखें, इस समय गांव में आना खतरे से खाली नहीं है। सीएम ने कहा कि आपने प्रशासन के साथ मिलकर अपने पशु ऊंचे स्थानों पर ले गए हैं। कोई पशु भी गांव में ना रहे हमारी कोशिश है। इंसान भी सुरक्षित रहें और पशुओं की सुरक्षित रहें। मैं सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से पंच, सरपंच, जनपद, जिला पंचायत के सदस्य, विधायक और सांसद गण सभी से भी यही अपील करता हूं। इस समय आप सभी सहयोग करें।

About bheldn

Check Also

एक महीने में 4 फीट के 50 पेड़… MP हाई कोर्ट ने व्यक्ति को सुनाई ऐसी सजा, जानें क्या था पूरा मामला

जबलपुर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक अनोखा फैसला सुनाया है। एक व्यक्ति को आपराधिक …