PM मोदी इस छोटे से डिवाइस से बिना रुके घंटों तक देते हैं भाषण, कोई देख भी नहीं पाता इसे

नई दिल्ली

आज से कुछ महीने पहले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया था। जिसमें किसी समस्या की वजह से प्रधानमंत्री मोदी को अपना संबोधन बीच में रोकना पड़ा था। विपक्षी दलों ने इसका काफी मुद्दा बनाया था। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

आज हम उसी डिवाइस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसकी मदद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या कोई जननेता घंटों तक भाषण देता है। इस डिवाइस को टेलीप्रॉम्प्टर या ऑटोक्यू कहा जाता है। ये कैमरे के सामने फिट कर दिया जाता है। इसमें बड़े-बड़े अक्षर नीचे से ऊपर की तरफ जाते हैं। यूं तो बहुत सारे टेलीप्रॉम्प्टर बाजार में उपलब्ध हैं। अक्सर आपने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आस-पास ग्लास का पैनल देखा होगा।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ ग्लास का पैनल देखने के बाद कोई भी चखमा खा सकता है। क्योंकि अक्सर लोगों को लगता है कि ये प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बनाया गया है। लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि इसमें बड़े बड़े अक्षर चलते हैं। यहीं से पीएम मोदी देखकर अपनी स्पीच पूरी करते हैं। टेलीप्रॉम्प्टर या तो खुद स्पीच देने वाला व्यक्ति चलाता है या कैमरे के पीछे की तरफ खड़े किसी शख्स की ये जिम्मेदारी होती है। इसमें शब्दों को आगे या पीछे की तरफ भी आसानी से किया जा सकता है।

कितनी होती है कीमत?
अब कीमत तो टेलीप्रॉम्प्टर की कोई फिक्स नहीं होती है। ये भी क्वालिटी, डिजाइन और स्टाइल पर निर्भर करती है। लेकिन इसे खरीदने के लिए कम से कम 50 हजार रुपए तो खर्च करने ही होते हैं। अगर क्वालिटी बेहतर होती जाएगी तो इसकी कीमत भी ज्यादा होती जाएगी। फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी के सामने लगने वाले टेलीप्रॉम्प्टर की कीमत की कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है।

About bheldn

Check Also

सीट नंबर-222, नोटों की गड्डी, सवालों के घेरे में सिंघवी… पढ़ें- राज्यसभा के नोटकांड की पूरी कहानी

नई दिल्ली, राज्यसभा में शुक्रवार को जमकर बवाल हो गया. कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी …