15 अगस्त को देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ को सेलिब्रेट करने जा रहा है. हर कोई आजादी के इस जश्न में झूमता नजर आ रहा है. जब पूरा देश आजादी के इस रंग में रंगा हो तो भला हमारा बॉलीवुड कहां पीछे रह सकता है. बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने भी आजादी के इस जश्न में हिस्सा लिया, और इसका वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. वहीं उनकी वाइफ गौरी खान ने फोटो शेयर कर भारत के प्रति अपने प्यार को जताया है.
शाहरुख ने फहराया तिरंगा
भारत सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ कैम्पेन शुरू किया है. इस अभियान के तहत आम हो या फिर खास हर किसी को अपने घर पर तिरंगा लगाकर इस कैम्पेन का हिस्सा बनने की गुजारिश की गई है. ऐसे में सुपरस्टार शाहरुख खान कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने अपने घर पर तिरंगा फहरा कर इस अभियान में हिस्सा लिया. शाहरुख ने इस बात की जानकारी एक पोस्ट शेयर कर दी.
शाहरुख ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- ”अपने छोटों और आने वाली पीढ़ी को ये सिखाने के लिए अभी और वक्त लगेगा कि हमारे क्रांतिकारियों ने इस आजादी को पाने के लिए कितने बलिदान दिए हैं. लेकिन उन्हीं छोटों के झंडा फहराने से हम ज्यादा गर्व, प्यार और खुशी महसूस कर पाए.” वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख के साथ उनकी वाइफ गौरी खान और बच्चे आर्यन, अबराम भी मौजूद थे. शाहरुख ने तिरंगा अबराम के हाथों फहराया.
परिवार संग झंडा फहराने की इस फोटो को गौरी ने भी अपने अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो में पूरा परिवार साथ खड़ा है लेकिन सुहाना नदारद दिखीं. फोटो में सभी सफेद कपड़ों में दिखे. गौरी ने डेनिम जींस के साथ व्हाइट कोट पहने नजर आईं. जबकि शाहरुख, आर्यन और अबराम व्हाइट टी-शर्ट के साथ डेनिम जींस में दिखे. गौरी खान ने फोटो शेयर कर कैप्शन दिया- ”आजादी का दिन मुबारक.”
आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम की शुरुआत की. इस मुहिम में केंद्र सरकार ने 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर में तिरंगा लगाने की अपील की. अब बॉलीवुड के किंग शाहरुख भी इस मुहिम से जुड़ गए हैं. उन्होंने अपने आवास मन्नत पर तिरंगा लगाया है.