बधाई हो! मां बनने वाली हैं बिपाशा, शेयर की बेबी बंप की फोटोज

बधाई हो…बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु मां बनने वाली हैं. जी हां, बिपाशा और उनके डार्लिंग हबी करण सिंह ग्रोवर की जिंदगी में एक नन्हे मेहमान की एंट्री होने वाली है. बिपाशा बसु ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को कंफर्म कर दिया है. बिपाशा बसु की नई पोस्ट बेहद ड्रीमी है. एक्ट्रेस नई पोस्ट में अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. बिपाशा संग उनके हसबैंड करण सिंह ग्रोवर ने भी रोमांटिक पोज दिए हैं.

बिपाशा ने बेबी बंप की फोटोज शेयर करते हुए एक लंबी पोस्ट भी लिखी है. एक्ट्रेस ने लिखा- एक नया टाइम, नया फेज…एक नई रोशनी ने हमारी जिंदगी में एक नया शेड जोड़ दिया है. ये पहले से भी ज्यादा कंप्लीट कर रहा है. हमने अलग-अलग अपनी जिंदगी की शुरुआत की थी और फिर हम दोनों एक दूसरे से मिले और तब से हम साथ हैं. बिपाशा ने अपनी पोस्ट में आगे मस्ती भरे अंदाज में लिखा- सिर्फ दो लोगों के लिए इतना प्यार बहुत ज्यादा है. ये हमें अनफेयर लगता है..इसलिए जल्द ही हम दो से तीन होने वाले हैं. हमारा बेबी जल्द ही हमें ज्वॉइन करने वाला है.

बिपाशा ने फैंस को कहा थैंक्यू
बिपाशा ने आगे अपनी पोस्ट में फैंस का उनके बेशुमार प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया है. बिपाशा ने आगे लिखा- इतने प्यार के लिए आप सभी का शुक्रिया. आपकी दुआएं और गुड विशेज हमेशा हमारा पार्ट रहेंगी. हमारी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया.

बिपाशा के बेबी बंप को करण ने किया Kiss
बिपाशा बसु तस्वीरों में व्हाइट शर्ट में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने शर्ट के बटन को अनबटन करके अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है. एक तस्वीर में करण बिपाशा के बेबी बंप को प्यार से Kiss करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में करण ने बिपाशा के बेबी बंप पर प्यार से अपने हाथ रखा है. बिपाशा और करण दोनों ही व्हाइट शर्ट में ट्विनिंग कर रहे हैं. तस्वीरों में कपल की केमिस्ट्री देखने लायक है. दोनों फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं.

फैंस दे रहे कपल को बधाई
बिपाशा की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. एक्ट्रेस की पोस्ट को कुछ ही मिनटों में हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में बिपाशा और करण को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. वहीं, कई लोग हार्ट इमोजी शेयर करके एक्ट्रेस की पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी बिपाशा बसु की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आई थीं. बिपाशा को लूज और ओवरसाइज्ट आउटफिट में देखकर कई लोगों का कहना था कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और अपना बेबी बंप छिपा रही हैं. लेकिन अब खुद एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को कंफर्म करके फैंस को सुपर हैप्पी कर दिया है.

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बॉलीवुड के पावर कपल हैं. दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अब कपल की जिंदगी में एक नन्हे मेहमान की एंट्री होने वाली है. फैंस अब कपल के बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

करण की पहले हो चुकी हैं दो शादियां
य़ाद दिलाते चलें कि करण सिंह ग्रोवर की यह तीसरी शादी है, लेकिन वह पहली बार पापा बनने जा रहे हैं। साल 2008 में उन्होंने श्रद्धा निगम से शादी रचाई थी और साल 2009 में ही दोनों अलग हो गए। इसके बाद उनकी लाइफ में आईं जेनिफर विंगेट। साल 2013 में दोनों ने शादी रचा ली थी और दो साल बाद यानी 2014 में ही दोनों अलग हो गए।

About bheldn

Check Also

‘सलमान को मारने का प्लान था, बाबा सिद्दीकी से पहले हिटलिस्ट में थे’, शूटर का बड़ा खुलासा

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर शॉकिंग खुलासा हुआ है. एक्टर की मुश्किलें कम होने …