लखनऊ में तिरंगा यात्रा के दौरान आपस में भिड़े दो गुट, जमकर हुआ पथराव

लखनऊ

लखनऊ में 15 अगस्त के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुटों में जमकर पथराव हो गया। मामला लखनऊ के आशियाना इलाके के बंगला बाजार स्थित चंद्रिका देवी मंदिर के सामने का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षो को शांत करवाया। घटना के बाद से पुलिस बल मौके पर तैनात हैं। पुलिस ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह के समय दो गुटों में बवाल हुआ था, जिसके बाद कुछ लोगों ने बाजार में आकर पत्थरबाजी कर दी। दोनों गुटों के लोगों के हाथों में पत्थर थे। मामले में डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष यादव की तहरीर पर 10 नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये तीन टीम लगाइ गई हैं।

About bheldn

Check Also

उत्तराखंड के पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फबारी, केदारनाथ से लेकर हर्षिल घाटी का नजारा देख चहक

देहरादून उत्तराखंड में आखिरकार मौसम में बदलाव देखने को मिला है। शुष्क सर्दी की मार …