नई दिल्ली,
केएल राहुल की अगुवाई में टीम इंडिया इस वक्त जिम्बाब्वे में है, जहां पर 18 अगस्त से वनडे सीरीज़ का आगाज़ होना है. लेकिन सीनियर प्लेयर्स इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं और सभी खिलाड़ी 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप से एक्शन में आएंगे.
एशिया कप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या नए लुक में नज़र आए हैं. हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर नए हेयरस्टाइल के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं. मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने हार्दिक पंड्या को यह नया लुक दिया है.
नए हेयरस्टाइल में हार्दिक पंड्या ने साइड से बाल छोटे करवाए हैं और बीच में फंकी लुक दिया है. हार्दिक पंड्या का यह नया लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. कई फैन्स ने नीचे कमेंट किया है, ‘बाप्पा से बाप्पा’.
एशिया कप में गेम चेंजर होंगे हार्दिक पंड्या
टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद से हार्दिक पंड्या कुछ वक्त तक मैदान से बाहर थे. लेकिन आईपीएल 2022 में उन्होंने वापसी की और गुजरात टाइटन्स के कप्तान बनकर अपनी टीम को चैम्पियन बनाया. हार्दिक पंड्या की इसके बाद टीम इंडिया में वापसी हुई और वह लगातार तब से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
एशिया कप में अब हर किसी की नज़र हार्दिक पंड्या पर है, क्योंकि वह बल्लेबाजी में हिट साबित हो रहे हैं और साथ ही चार ओवर भी डाल पा रहे हैं जिसकी टीम इंडिया को काफी ज़रूरत थी. कई दिग्गज और स्टार प्लेयर भी इस बात को मान रहे हैं कि हार्दिक पंड्या अगर फुल फ्लो में होते हैं, तो वह विरोधी टीम के लिए काफी खतरनाक साबित होंगे.
हार्दिक पंड्या के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 67 टी-20 मैच खेल चुके हैं, इनमें उनके नाम 834 रन और 50 विकेट हैं. पिछले कुछ वक्त में हार्दिक पंड्या ने बतौर फिनिशर एक बेहतर भूमिका निभाई है, साथ ही बल्लेबाजी में उन्हें ज्यादा मौके भी मिल रहे हैं.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.