रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर टूटी चट्टान, बिना बारिश के ही दरक रही पहाड़ियां

रुद्रप्रयाग,

उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के पास केदारनाथ हाईवे पर बिना बारिश के ही पहाड़ी दरक रही हैं और घंटों तक जाम लग रहा है, जिस कारण यात्रा भी प्रभावित हो रही है. फिर भी लोग जाम जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं. मंगलवार को जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर अचानक से एक पहाड़ी टूट गई और उससे बड़े-बड़े पत्थर नीचे हाईवे पर आकर गिर गये.

इससे हाईवे पूरी तरह बंद हो गया. प्रशासन की तरफ से इन पत्थरों को हटाया जाता, उससे पहले ही लोग लापरवाही दिखाते हुए वहां से जैसे-तैसे वाहनों के साथ गुजरने लगे. दरअसल, पत्थरों के गिरने से जब हाईवे बंद हुआ तो वहां वाहनों की काफी लंबी कतारें लग गईं. लोगों को वहां से निकलने की इतनी जल्दबाजी थी कि कुछ लोग गाड़ियों को कैसे भी करके निकालने लगे.

यूं तो बरसात का मौसम अब खत्म हो रहा है, लेकिन बावजूद उसके केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ियां दरक रही हैं. दरअसल, बारिश के कारण पहाड़ियां कच्ची हो जाती हैं. इससे वे टूटने लगती हैं और अक्सर पहाड़ियों से बड़े-बड़े पत्थर हाईवे पर आकर गिर जाते हैं. केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह बने स्लाइडिंग जोन पर लगातार भूस्खलन भी हो रहा है.

लेकिन लोग लापरवाही दिखाते हुए ऐसी जगहों से जान जोखिम में डालकर केदारनाथ यात्रा के लिए निकल रहे हैं. यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी लापरवाही बरत रहे हैं. प्रशासन ने कई जगह चेतावनी के बोर्ड भी लगा रखे हैं. फिर भी लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं.

About bheldn

Check Also

महाराष्ट्र के बीड में सरपंच की हत्या पर MVA का हल्लाबोल 28 को, फडणवीस बोले-ट्रैजेडी टूरिज्म को बढ़ावा नहीं दूंगा

मुंबई: महाराष्ट्र में पराजय के बाद विपक्ष ने सत्तारूढ़ महायुति को बीड सरपंच की हत्या …