नोएडा,
नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के आरोपी श्रीकांत त्यागी का मामला तूल पकड़ लिया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई त्यागी संगठन अब श्रीकांत त्यागी के समर्थन में खड़े हो गए हैं. इस बीच श्रीकांत त्यागी ने जिस महिला के साथ बदसलूकी है, उसने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी. एना अग्रवाल नाम की इस महिला ने वीडियो जारी करके अपना पक्ष रखा.
एना अग्रवाल ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि सब त्यागी खराब होते हैं और सब अग्रवाल बहुत अच्छे होते हैं या सब बनिए बहुत अच्छे होते हैं, ऐसा भी नहीं है कि सब बीजेपी वाले खराब होते हैं, मुझे नहीं पता कि वो (श्रीकांत त्यागी) बीजेपी से थे या नहीं, लेकिन उन्होंने (श्रीकांत) ने डर बना रखा था कि हम बीजेपी से हैं.’
इस पूरे मामले के त्यागी vs अग्रवाल होने पर एना अग्रवाल ने कहा कि हम सोसाइटी से किसी भी प्रकार के गुंडा राज से मुक्ति चाहते हैं, जो मेरे साथ हुआ उसे लोगों ने ट्वीट और वीडियोज में देखा, मेरे साथ जो हुआ वो बुरा था लेकिन जिस शख्स ने ये किया उसे इसके लिए सजा मिली, मुझे बहन या सॉरी कहने से कोई फायदा नहीं है, अंग्रेज चले गए और सॉरी छोड़ गए.’
एना अग्रवाल ने कहा, ‘आप किसी का मर्डर कर दोगे और सॉरी बोल दोगे तो ऐसा नहीं चलता है, आपने जो किया वो गलत था और आपको सजा मिली, आप जेल में हो, आपने कहा था कि मैं कुछ भी कर दूंगा तो भी तुम्हारे साथ कोई खड़ा नहीं होगा… मगर वीडियो आने के बाद सोसाइटी के साथ पूरी दुनिया मेरे साथ खड़ी थी.’
वीडियो में एना ने कहा कि आप इस मुद्दे को किसी जाति या धर्म न जोड़िए, ऐसा नहीं है कि सब त्यागी खराब होते हैं और सब अग्रवाल बहुत अच्छे होते हैं या सब बनिए बहुत अच्छे होते हैं, मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा है, दोनों ने देश के लिए बहुत अच्छा काम किया है, हर त्यागी बुरे नहीं होते हैं.’
एना अग्रवाल ने कहा कि मेरी कई फ्रेंड त्यागी हैं, यह त्यागी vs अग्रवाल का मसला नहीं है, यहां सिर्फ एक त्यागी खराब है, बाकी त्यागी की बात नहीं हो रही है, सभी अग्रवाल अच्छे भी नहीं होते हैं, और इसमें बीजेपी का कोई मामला भी नहीं है, कृपया करके इसे किसी जाति या पार्टी से न जोड़े, मेरी आपसे विनती है.