गुजरात दंगों के दौरान गैंगरेप का शिकार हुई बिलकिस बानो के दोषियों को रिहा किए जाने पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर दिए भाषण को याद दिलाते हुए उन्हें घेरा है। ओवैसी ने आरोप लगाया कि जब मुस्लिम महिलाओं की बात आती है तो बीजेपी सब भूल जाती है और बीजेपी सिर्फ जुबानी तौर पर महिलाओं की इज्जत की बात करती है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि रक्षाबंधन पर तो बुर्का पहनी महिलाओं से बीजेपी वाले राखी बंधवाते हैं, क्या बिलकिस उनकी बहन-बेटी नहीं है। ओवैसी ने ये सवाल भी उठाया कि क्या कल को बीजेपी निर्भया केस के दोषियों को भी छोड़ देगी। उन्होंने बीजेपी पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।