भोपाल
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल का काम करने वाले गोविंदपुरा और हबीबगंज औधोगिक क्षेत्र के बुरे हाल हैं । एक तो काम की कमी और उस पर समय पर भुगतान न होने के कारण उद्योगपति परेशान बताये जा रहे हैं । भेल के वित्त विभाग में स्टाफ की कमी के चलते उद्योगपतियों के भारी भरकम बिलोंं का भुगतान तीन माह से नहीं हो पा रहा है । इसके चलते वह माल की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं । हालात यह है कि भेल वित्त विभाग की गलती के चलते पेनाल्टी का खामियाजा उद्योगपतियों को भरना पड़ रहा है ।
एसोसिएशन की माने तो इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से कई बार मीटिंग हो चुकी है लेकिन इस समस्या का समाधान आज तक नहीं निकल पाया । इससे ओद्यौगिक क्षेत्र के आपूर्ति कर्ताओं ने भारी रोष व्याप्त है । गौरतलब है कि आर्डरों की कमी चलते भेल की इंसलरियों में वैसे ही काम की कमी बनी हुई है उस पर कोरोना काल में उद्योगों की कमर पहले ही तोड़ दी है उस पर भेल प्रशासन की नजरें उद्योगों पर इनायत न होने के कारण क्षेत्र की स्थिति और भी खराब होती नजर आ रही है ।