PAK में विदेशी लड़कियों के साथ भीड़ की शर्मनाक हरकत, भड़के लोग

नई दिल्ली,

किसी भी देश में जब टूरिस्ट घूमने आते हैं तो वे वहां पर वे विदेशी मेहमान के रूप में देखे जाते हैं, जिनकी मेहमाननवाजी की जिम्मदारी सिर्फ सरकार ही नहीं बल्कि आम लोगों की भी होती है. जब टूरिस्ट अपने देश वापस लौटें तो जाकर मेहमाननवाजी की तारीफ करें, जिससे आपके देश का नाम दूसरे देशों में भी मशहूर हो. लेकिन पाकिस्तान में शायद कुछ लोगों को इस बात की फिक्र ही नहीं, इसलिए एक विदेशी मां और बेटी के साथ ऐसी हरकत की गई, जो वाकई शर्मनाक है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो पाकिस्तान के आजादी दिवस यानी 14 अगस्त का है. वीडियो पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद का है जिसमें दो विदेशी पर्यटक मां और बेटी को कुछ लोग घेरे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में महिला और उसकी बेटी की आंखों में ऐसा खौफ नजर आ रहा है कि वो किसी तरह उस जगह से निकल जाना चाहती है. काफी लोग उन पर कुछ कमेंट्स कर रहे हैं तो कुछ लोग उनकी ऐसी हालत में वीडियो भी बना रहे हैं.

वीडियो वायरल हुआ तो हरकत में आई पुलिस
पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर विदेशी पर्यटकों के साथ ऐसी हरकत वाकई चौंकाने वाली है. सोशल मीडिया पर जब वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. इस्लामाबाद पुलिस ने आनन-फानन में एक्शन लेते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान सज्जाद अहमद, अदील करीम, रियाज खान और जकीरुल्लाह के रूप में की गई है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस्लामाबाद के आबपारा पुलिस थाने में 15 अगस्त को केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने एफआईआर में कहा कि कुछ लोगों के एक ग्रुप ने विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ और बदतमीजी की. जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

पूरे मामले पर क्या बोली इस्लामाबाद पुलिस
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पाकिस्तान पीनल कोड के सेक्शन 354, सेक्शन 509, सेक्शन 147 और सेक्शन 147 के तहत केस दर्ज किया है. इस्लामाबाद पुलिस ने इस मामले में एक आधिकारिक बयान भी जारी किया जिसमें उनके प्रवक्ता ने सफाई पेश की.

इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि हमें आरोपियों के पास से घटना की वीडियो मिली है. प्रवक्ता ने आगे बताया कि आरोपियों की पहचान नेशनल डेटाबेस और रजिस्ट्रेशन ऑथोरिटी की मदद से की गई और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया. पुलिस प्रवक्ता ने आगे कहा कि अभी मामले की जांच की जा रही है.

इस्लामाबाद के आईजीपी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को इस्लामाबाद पुलिस के आईजीपी ( इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) डॉक्टर अकबर नासिर खान ने मामले में संज्ञान लेते हुए सख्ती दिखाई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. वहीं वीडियो को लेकर इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट भी किया. इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट में इस मामले को दुर्भाग्यपूर्ण और आपराधिक कृत्य बताया.

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी लोगों ने भी जताया गुस्सा
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह कुछ पाकिस्तान के लोगों ने दूसरे देश से आई मां और बेटी के साथ बर्ताव किया. वीडियो वायरल होने के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने एक्शन तो लिया ही, काफी संख्या में लोगों ने इस घटना पर नाराजगी भी जताई. साथ ही कुछ लोगों ने इस्लामाबाद पुलिस के एक्शन की भी तारीफ की.

About bheldn

Check Also

मध्य प्रदेश के छतरपुर में दिल दहला देने वाला मामला, नाबालिग छात्र ने प्रिंसिपल को मार डाला

छतरपुर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 12वीं क्लास के एक छात्र ने स्कूल प्रिंसिपल …