भोपाल
गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कैंपस में गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपतियों,जिया के साथी, एसोसिएशन अध्यक्ष अमरजीत सिंह,उपाध्यक्ष मदनलाल गुर्जर, सचिव विजय गौड़ एवं जिया के साथी एवं म.प्र. फेडरेशन के अध्यक्ष आरएस गोस्वामी की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम क्षेत्र में बैंड बाजे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें गोविंदपुरा औधोगिक क्षेत्र के उद्योगपति शामिल हुये उसके उपरांत ध्वज रोपण किया गया। एसोसिऐशन ने क्षेत्र की इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों के प्रतिभावान बच्चों को 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण करने पर सम्मान पत्र एवं मेमोंटो हौसला बढ़ाने दिया ।
एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्षों ने सामाजिक एवं एमएसएमई को प्रोत्साहन हेतु उदबोधन दिए, इसके बाद गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह द्वारा सामाजिक गतिविधियों को बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही सभी उद्यमी बंधुओं से पांच-पांच पौधे लगाने एवं उनकी देखरेख हेतु 3 से 4 वर्ष करने के लिए आग्रह किया गया।