मुकेश अंबानी के फोटो से अखिलेश ने किस पर साधा निशाना?

लखनऊ

15 अगस्‍त के मौके पर 56 साल के एक शख्‍स विष्‍णु विभु भौमिक ने देश के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को फोन कर जान से मारने की धमकी दी। खास बात यह कि उसने अपना नाम अफजल बताया। हरकत में आई मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाले को पकड़ लिया है। वह पेशे से ज्‍वेलर है और दक्षिणी मुंबई में उसकी दुकान है। इस मसले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव का एक ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है। अखिलेश का यह ट्वीट अपरोक्ष रूप से केंद्र की बीजेपी सरकार पर तंज माना जा रहा है।

मंगलवार को अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से मुकेश अंबानी को धमकी देने वाले शख्‍स की खबर शेयर की है। साथ ही लिखा- ‘कौन है जिसने सियासत को पहुंचा दिया ऐसे मुकाम, जहां लोग नाम बदलकर कर रहे हैं दूसरों को बदनाम।’ अखिलेश के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट की बाढ़ आ गई है। दिलराम यादव राज नामक एक यूजर ने लिखा है- ‘अखिलेश जी आपने अपनी प्रतिक्रिया दी उसके लिए धन्यवाद, लेकिन ऐसी ही प्रतिक्रिया जब इसका उल्टा होता है तब भी दिया करो क्योंकि आपकी टीम की प्रतिक्रिया सिर्फ एक धर्म विशेष के साथ ही होती है।’

उम्र भर गालिब यही भूल करता रहा…
लालचंद उपाध्‍याय नामक यूजर ने अखिलेश पर तंज कसते हुए लिखा है- ‘उम्र भर गालिब यही भूल करता रहा। धूल चेहरे पर थी आईना साफ करता रहा।’ राजा उपाध्‍याय ने अखिलेश के ट्वीट पर पूछा है- ‘जब मुस्लिम हिंदू नाम रख कर लव जेहाद करते है तब कहां होते हो?’ हरिओम सिंह नाम यूजर पूछता है- ‘अगर ऐसा देखा जाए तो बहुत से लोग हैं विष्णु बनके अफजल निकलते हैं उस पर आपका एक भी ट्वीट नहीं आता है।’ इसी तरह के कमेंट कई अन्‍य यूजर्स ने किए हैं।

About bheldn

Check Also

उत्तराखंड के पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फबारी, केदारनाथ से लेकर हर्षिल घाटी का नजारा देख चहक

देहरादून उत्तराखंड में आखिरकार मौसम में बदलाव देखने को मिला है। शुष्क सर्दी की मार …