भोपाल
ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लाइज यूनियन द्वारा अगस्त क्रांति के जागरूकता अभियान में टीएक्सएम, ब्लॉक-9, आईसीटी एवं एचएमएक्स विभाग के कर्मचारियों के साथ संवाद कर अपने हक का आवाज बुलंद करने हेतु सहयोग की अपेक्षा के साथ आग्रह किया। समस्त कर्मचारी साथियो ने कर्मचारियों के अधिकारों के लिए लडऩे वाला यूनियन ऐबू की विभिन्न चरणों के अगस्त क्रांति को सम्पूर्ण क्रांति की संज्ञा दी। साथ ही सभी चरणों के आंदोलन की पूर्ण समर्थन का संकल्प लिया।
क्रांति के ज्वलंत मुद्दों में कोरोना की आढ़ में बंद किए उत्पादन की जीवन रेखा रिवॉर्ड स्कीम (इंसेंटिव, इंसेलरी, टी3), दो वर्ष का एसआईपी एवं पीपीपी, अनुकम्पा नियुक्ति एवं सब्सिडी में एक बीएचईएल एक पॉलिसी इत्यादि मुद्दों को प्रमुख रूप से शामिल है।
अलग अलग चरणों मे होने वाले आंदोलन की शुरुआत सोमवार 8 अगस्त 2022 से काली पट्टी बांधने एवं हस्ताक्षर अभियान से हुई थी जो लगातार जारी है अब जागरूकता अभियान के उपरांत हस्ताक्षर किए हुए ज्ञापन को जीएम एचआर एवं कार्यपालक निदेशक को और दिल्ली जा कर डायरेक्टर एचआर एवं सीएमडी को कर्मचारियों की भावनाओं से अवगत कराया जायेगा साथ ही साथ जेसीएम के सभी सेंट्रल लीडर को बैठक सीघ्र कराने हेतु भी ज्ञापन सौपा जाएगा । इन चरणों के आंदोलन के उपरांत भी प्रबंधन नही जागा और कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नही होता है तो जायज मुद्दों के समाधान हेतु कारखाने में टूल डाउन एवं हड़ताल किया जाएगा।