11 सितम्बर को भेल थ्रिफ्ट के चुनाव होंगे लेकिन चुनाव अधिकारी ने किया इंकार

भोपाल

बीएचईई थ्रिफ्ट एंड के्रडिट को-आपरेटि सोसायटी के चुनाव अगले माह 11 सितम्बर को होंगे । इस आशय का पत्र सोसायटी ने भेल प्रबंधन को सौंप दिया है । यह चुनाव भेल सांस्कृतिक सभागार में होंगे । गौरतलब है कि इस चुनाव को लेकर पिछले आठ माह से विवाद की स्थिति बनी हुई थी जिसका पटाक्षेप गुरूवार को हो गया । चुनाव कार्यक्रम की पूरी प्रक्रिया जल्द ही चुनाव अधिकारी शुरू करेंगे ।

बड़ी बात यह है कि सहकारिता विभाग के चुनाव अधिकारी छवि बाघमारे का कहना है कि अभी तक उन्होंने थ्रिफ्ट चुनाव कराने के संबंध में कोई पत्र किसी को भी नहीं दिया है न ही संस्था ने उन्हें इस संबंध में कोई पत्र लिखा है । ऐसे में लग रहा है कि संस्था क्या फिर एक बार विवादों में आ जायेगी ।

संस्था के संचालक रामनारायण गिरी का कहना है कि चुनाव के संबंध में संस्था के प्रबंधक ने भेल प्रशासन और सहकारिता विभाग को पत्र भेज दिया है । दूसरी और संस्था के प्रबंधक श्री खतरी का कहना है कि अभी तक चुनाव की तारीख का पत्र नहीं सौंपा है भेल प्रशासन से सांस्कृतिक सभागार की अनुमति मिलने के बाद उन्हें पत्र सौंपा जायेगा ।

About bheldn

Check Also

विधायक की चलेगी गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों के चयन में, रायशुमारी पूरी, जल्द होगी घोषणा

भेल भोपाल। वर्ष—2019 के बाद गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में छह मंडल अध्यक्षों का चयन होना …