इंदौर
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार कटाक्ष किया है। विजयवर्गीय ने कहा है कि विदेशों में जिस तरह लड़कियां अपना बॉयफ्रेंड बदलती हैं, नीतीश उसी तरह सहयोगी दल बदलते हैं। गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पहले नीतीश कुमार एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए और राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर सरकार बना ली।
गुरुवार को इंदौर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि वे विदेश यात्रा पर गए थे। इसी दौरान बिहार में सरकार बदल गई। लोगों ने कहा कि ऐसा तो विदेशों में होता है। लड़कियां जिस तरह अपना बॉयफ्रेंड बदलती हैं, नीतीश कुमार अपना सहयोगी दल बदल लेते हैं। इसका कोई ठिकाना नहीं कि नीतीश कब किसका हाथ छोड़ दें और किसका हाथ पकड़ लें।
नीतीश इससे पहले भी अपना सहयोगी दल बदल चुके हैं। उन्होंने राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और सरकार बनाई। फिर राजद को छोड़ बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। खास बात यह कि सहयोगी बदल भले बदल जाए, नीतीश मुख्यमंत्री का पद अपने पास ही रखते हैं।