UP: बेटी को तमंचे के बल पर उठा ले गए, फिर किया रेप, पुलिस ने कहा- कर लो समझौता

जालौन

उत्तर प्रदेश के जालौन में नाबालिक युवती के साथ गांव के ही रहने वाले युवक ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है। बेटी ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने पिता को दी। आरोप है कि इसके बाद पिता मामले की शिकायत करने थाने पहुंचा तो पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के बजाय पुलिस उसके साथ समझौते का दबाव बनाती रही। पुलिस के इस मिजाज से तंग आकर पीड़िता के पिता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर वारदात में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बेटी को इंसाफ दिलाने की बात कही।

दरअसल, तहरीर के मुताबिक पूरा मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के व्यासपुरा का है। जहां पर तमंचे की नोक की दम पर एक नाबालिग के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़िता ने अपने साथ हुई पूरी घटना की जानकारी पिता को दी। इसके बाद पिता अपनी बेटी संग पूरे मामले की शिकायत करने थाने पहुंचा तो स्थानीय पुलिस मामले को लेकर टालमटोल करती रही और पूरे प्रकरण में समझौते को लेकर दबाव बनाती रही। वहीं, पीड़िता के पिता का कहना है कि उसकी बेटी के साथ जो घटना हुई है उसमें मुझे सिर्फ न्याय चाहिए।

पास बुलाकर तमंचा लगाया, फिर बाड़े में ले जाकर किया रेप
पीड़िता के पिता ने बताया कि बीती शाम 4 बजे के आसपास बेटी दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए गई थी इस दौरान गांव के मलखान और जीतू पहले से ही मौजूद थे। उन्होंने आवाज देकर उसे बुलाया और जैसे ही वो पास पहुंची तो तमंचा लगाकर उसे बाड़े में ले गए और उसके कपड़े फाड़ने के बाद बेटी के साथ रेप किया। इसके बाद उपरोक्त लोग बेटी को धमकी देते हुए वहां से भाग गए और कहा कि अगर पुलिस में रिपोर्ट की तो घरवालों को जान से मार देंगे।

वहीं, इस पूरे प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि जालौन कोतवाली क्षेत्र में एक मामला आया है। एक लड़की ने शिकायती पत्र दिया है। जांच की जा रहीं है 164 के बयान लिए जा रहे हैं। मेडिकल परीक्षण कराया गया है। इसके बाद जो तथ्य सामने निकलकर आयेगे उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

About bheldn

Check Also

मैं सपा का बड़ा नेता हूं मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे! फतेहपुर में प्लाट के नाम पर महिला से लाखों हड़पे

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। यहां …