नई दिल्ली
नई एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर शुक्रवार को सीबीआई की छापेमापी के बाद दिल्ली की सिसायत में भूचाल आ गया है। सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर हमलावर हो गए हैं। सिसोदिया के घर छापेमारी के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘सीबीआई ने यह छापा उसी दिन मारा जिस दिन अमेरिका के प्रमुख अखबार ‘न्यूयार्क टाइम्स’ में मनीष सिसोदिया के काम की तारीफ करते हुए खबर छपी।’ उधर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल की बात का खंडन करते हुए खबर के साथ छपे एक फोटो को लेकर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि इस खबर में छपी एक फोटो सरकारी नहीं बल्कि प्राइवेट स्कूल का है।
कपिल मिश्रा ने किया ये दावा
कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट में लिखा, ‘न्यू यॉर्क टाइम्स और खलीज टाइम्स में पैसे देकर खबर तो छपवा ली, पर झूठ और चोरी की आदत नहीं गई। ये फ़ोटो दिल्ली के सरकारी स्कूल की नहीं बल्कि मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल के बच्चों की है. केजरीवाल और सिसोदिया देश में भी झूठ बेच रहे हैं और विदेश में भी।’
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई के छापे की खबर सामने आने के बाद ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था,’जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार NYT के फ्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी। CBI का स्वागत है, पूरा cooperate करेंगे, पहले भी कई जांच/रेड हुईं. कुछ नहीं निकला, अब भी कुछ नहीं निकलेगा।’
नई शराब नीति के खिलाफ सीबीआई के छापे के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने अपनी शुरुआत में मनीष सिसोदिया की तारीफ की। उन्होंने कहा कि न्यूयार्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तारीफ छपी है। उसमें मनीष सिसोदिया की भी तस्वीर छपी है। यह देश के लिए गर्व की बात है। न्यूयार्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर सकारात्मक खबर शायद ही इन सालों में छपी हो। मनीष सिसोदिया जी सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री हैं।