मोगादिशु
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक होटल पर शुक्रवार देर रात आतंकवादियों ने हमला कर दिया। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमले में कम से कम 10 लोग मार गए हैं। जानकारी के मुताबिक इसमें कई लोग घायल हुए हैं और आतंकियों ने कुछ लोगों को बंधक भी बनाया है। सुरक्षाबलों ने मोगादिशु के हयात होटल से कई बच्चों समेत अन्य लोगों को रेस्क्यू किया है। मोगादिशु के होटल पर हुआ हमला 26 नवंबर 2008 में मुंबई के ताज होटल पर हुए आतंकवादी हमले की याद दिलाता है जिसमें 160 से अधिक लोग मारे गए थे और 300 से अधिक घायल हुए थे।
आतंकवादियों के इमारत में घुसने से पहले होटल के बाहर विस्फोटों के साथ हमला शुरू हुआ। शनिवार तड़के भी गोलियों की आवाज सुनी गई। सुरक्षाबलों और होटल में छिपे आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शनिवार सुबह तक जारी रही। फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है कि होटल की सबसे ऊपरी मंजिल पर कितने आतंकवादी मौजूद हैं। आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है जो सरकारी अधिकारियों के आने-जाने वाली जगहों पर लगातार हमले करता रहता है।
खुद को होटल के कमरे में किया बंद
पीड़ितों की पहचान उजागर नहीं की गई है। हमले के चश्मदीद अब्दुल्लाही हुसैन ने न्यूज एजेंसी एपी को फोन पर बताया, ‘हम होटल की लॉबी के पास चाय पी रहे थे जब हमने धमाके और गोलियों की आवाज सुनी। मैं तुरंत ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद होटल के कमरों की तरफ भागा और खुद को कमरे के भीतर बंद कर लिया।’ उन्होंने बताया कि आतंकी सीधे ऊपर चलते चले गए और गोलियां बरसाने लगे। जब तक सुरक्षाबलों ने आकर मुझे रेस्क्यू नहीं किया मैं अपने कमरे में ही बंद रहा। उन्होंने कहा कि बाहर जाते हुए मैंने देखा कि रिसेप्शन के पास कई शव जमीन पर पड़े हुए हैं।
अल-कायदा का ही धड़ा है अल-शबाब
सरकार के अधिकारी अक्सर मीटिंग के लिए मोगादिशु के होटल हयात में ही मिला करते थे। सोशल मीडिया पर शेयर की जा रहीं तस्वीरों में एक इमारत से धुआं निकलता देखा जा सकता है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आतंकवादी संगठन अल-कायदा के जो धड़े हैं, अल-शबाब उन्हीं में से एक है। कोई इसे नाइजीरिया के बोको हराम या फिर पाकिस्तान स्थित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के बरक्स देख सकता है। मुख्य तौर पर सोमालिया स्थित इस संगठन का पूरा नाम हरकत अल शबाब अल मुजाहिदीन है और केन्या से लगती देश की दक्षिणी सीमा पर इसका जबर्दस्त वर्चस्व है।