छापे के बाद पूछताछ की बारी… शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने आरोपियों को भेजा समन

नई दिल्ली

दिल्ली में आबकारी नीति बदलकर कथित भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) बड़ी तेजी से कार्रवाई करी है। एजेंसी ने शुक्रवार को उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे की छापेमारी की और अगले ही दिन शनिवार को मामले में अन्य आरोपियों को समन भेज दिया है। सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में आबकारी नीति लागू करने के दौरान कथित तौर पर किए गए भ्रष्टाचार के मामले में कुछ आरोपियों को पूछताछ के लिए शनिवार को समन भेजा। उन्होंने बताया कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री सह आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित 31 स्थानों पर की गई छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेजों की जांच भी तेजी से हो रही है।

धड़ाधड़ हो रही है जब्त सामानों की जांच
अधिकारियों ने बताया कि दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ-साथ बैंक में लेन-देन की जांच एक बार पूरी होने के बाद अन्य आरोपियों को भी समन भेजे जाएंगे। बड़ी बात है कि इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भी एंट्री हो रही है। सीबीआई ने दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर जो प्राथमिकी दर्ज की है, उसकी कॉपी स्पेशल कोर्ट के समक्ष पेश की गई और अब वही कॉपी ईडी को भी दी जाएगी। ईडी इस मामले को मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से परखेगी।

31 ठिकानों पर पड़े थे सीबीआई छापे
गौरतलब है कि सीबीआई ने शुक्रवार को सिसोदिया के आवास के साथ-साथ कुछ नौकरशाहों और कारोबारियों के ठिकानों सहित 31 स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। आम आदमी पार्टी (आप) ने छापेमारी की कार्रवाई की निंदा की। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि एजेंसी को उनकी पार्टी के नेताओं को प्रताड़ित करने के लिए ऊपर से निर्देश दिए गए हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आबकारी नीति पर दिल्ली सरकार को पाक साफ होने को लेकर चुनौती दी।

About bheldn

Check Also

मेरे स्पीच गांधीवादी सिद्धांत पर आधारित थे’, दिल्ली हाई कोर्ट में उमर खालिद बोला- मेरे खिलाफ हिंसा का कोई आरोप नहीं

नई दिल्ली दिल्ली दंगों (2020) के आरोपी उमर खालिद ने शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट …