इंदौर,
मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले एक बिजनेसमैन को ऑनलाइन दुल्हन लाना महंगा पड़ गया. कारोबारी पत्नी को लेकर यूरोप टूर पर गया था. वापस लौटा तो पत्नी सारे पुश्तैनी जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गई. कारोबारी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. इंदौर के लसूड़िया थाना इलाके के एक बिजनेसमैन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा, उसकी पत्नी घर से 50 लाख रुपए कीमत के पुश्तैनी जेवर लेकर फरार हो गई है. कारोबारी ने पुलिस को बताया कि उसका कुछ दिन पहले ही तलाकशुदा महिला से विवाह हुआ था. कारोबारी खुद भी तलाकशुदा है.
इस मैरिज के तीन माह बाद दोनों यूरोप टूर पर भी गए. वहां से लौटकर आने के कुछ दिन बाद पत्नी ने झगड़ा किया और वह लापता हो गई. पीड़ित का कहना है कि पत्नी न तो फोन उठा रही है और न ही उसका कोई पता है कि वह कहां है? पत्नी 50 लाख कीमत के पुश्तैनी जेवरात भी ले गई है. पीड़ित कारोबारी ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर किया था संपर्क
इस मामले में लसूड़िया थाने के जांच अधिकारी गणेश सोलंकी ने बताया कि बिजनेसमैन की पत्नी 50 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गई है. दोनों कुछ दिन पहले ही विदेश यात्रा करके लौटे थे. मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है. महिला ने अपनी बहन के साथ मिलकर shaadi.com पर संपर्क कर इंदौर के बिजनेसमैन से शादी की थी. महिला और कारोबारी दोनों तलाकशुदा हैं.