भोपाल,
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट में शनिवार को अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. नगर निगम कर्मचारियों को पीटा गया तो वहीं दस्ता प्रभारी कमर शाकिब को थप्पड़ मार दिया. निगमकर्मियों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
टीटी नगर पुलिस के मुताबिक, शनिवार को तयशुदा योजना के तहत नगर निगम की टीम न्यू मार्केट में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. इसी दौरान जब टीम फुटपाथ से अतिक्रमण हटा रही थी, तभी इसी दौरान 2-3 लोगों ने पहले तो दस्ते में मौजूद लोगों को अपशब्द कहना शुरू कर दिया और फिर निगम कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान करीब 45 मिनट तक न्यू मार्केट में हंगामा होता रहा.
हंगामा के बाद नगर निगम की टीम ने 2 लोगों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोप है कि हंगामा करने वाले लोगों ने अतिक्रमण हटाए जाने वाली टीम के प्रभारी कमर साकिब को थप्पड़ जड़ दिया.
नगर निगम के अधिकारी कमर साकिब ने बताया कि न्यू मार्केट में अवैध वेंडर दुकानों के बाहर खाली जगह पर कब्जा करके कारोबार कर रहे हैं. इससे दुकान से निकलने वाले ग्राहकों को दिक्कत होती है और दुकानदार लगातार नगर निगम से इसकी शिकायत कर रहे थे.यही वजह है कि शनिवार को अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची थी, जहां वेंडर्स ने हंगामा शुरू कर दिया और अतिक्रमण हटा रही टीम से मारपीट करने लगे.