न सोने के बिस्किट, न बुर्ज खलीफा में फ्लैट… एक पेन तक गलत नहीं मिला, ED छापे पर बोले अफजाल अंसारी

गाजीपुर

बीएसपी सांसद और मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने ईडी की छापेमारी, संपत्ति की कुर्की पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने ईडी की जांच में पूरा सहयोग किया। हमारे पास से ईडी को एक पेन भी गलत नही मिला। जांच एजेंसी को अनुमान था कि हमारे पास बहुत सम्पत्ति मिलेगी।ई डी को अंदेशा था कि हमारे पास नोटों की गड्डियां, सोने के बिस्किट मिलेंगे।

उन्हें अनुमान था कि खलीफा बुर्ज में हमारा फ्लैट मिलेगा। हमने जो सम्पत्ति खरीदी अपने बैंक खाते के पैसे से खरीदी। हम, हमारी बेटियां 25 वर्षों से आईटीआर फाइल कर रहे हैं। हम लोगों ने बैंक ट्रांजेक्शन के जरिये सम्पत्ति खरीदी तो अवैध कैसे हो गई। गैंगस्टर मामले में पेश होने एमपीएमएलए कोर्ट पहुंचे थे अफजाल अंसारी। अब 6 सितंबर को गैंगस्टर मामले में कोर्ट ने नियत की अगली तारीख।

About bheldn

Check Also

‘यूपी अभी भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं, लेकिन कोशिश जारी’, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बयान

लखनऊ , उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज लखनऊ में पत्रकारों से संवाद …