यमकेश्वर
उत्तराखंड के मौसम विभाग की ओर से जारी की गई 3 दिन की भारी बारिश की चेतावनी एक फिर सही साबित हुई है। भारी बरसात के कारण पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा मे बादल फटने के कारण एक महिला की मौत हो गई है। यमकेश्वर विधानसभा के बैरागढ़ क्षेत्र मे बीते 2014 के बाद एक बार फिर से बादल फटने की घटना हुई है। जिससे बैरागढ़ सहित दर्जनों गांवों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
उत्तराखंड मे 2013 व 2014 की आपदा जैसा मंजर एक बार फिर ताजा हो गया है। बीते देर रात लगभग दस बजे से लगातार भारी बारिश के बाद मध्य रात्री अचानक बादलों की तेज कड़क की आवाज के बाद यमकेश्वर के बैरागढ़ क्षेत्र के आसपास लगभग तीन जगहों पर बादल फट गया। जिससे तेज बारिश के साथ ही पहाड़ से भारी मात्रा में पानी व मलबा बैरागढ़ गांव की तरफ बहने लगा, रात्रि में अचानक बादलों की तेज आवाज के चलते ग्रामीण डर के कारण जाग गए। जब घर से बाहर ग्रामीणों ने देखा तो अन्य ग्रामीणों को सूचना दी