बिहार की सियासत में रोटी और तवा, नालंदा में RCP ने कहा- उलटते-पलटते रहिए, नहीं तो जल जाएगी

नालंदा

रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जुबानी हमला बोला है। नालंदा के नूरसराय के कुंडी गांव में आयोजित ‘मिलन समारोह’ के दौरान अपने संबोधन में सीधे तौर पर नीतीश कुमार पर हमला बोला, हालांकि उन्होंने नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार और नेता नहीं बदले तो आगे भी बिहार का वही होगा, जो पिछले 30 सालों से होता आ रहा है। आरसीपी सिंह ने कहा कि जिस तरह अच्छी रोटी के लिए समय-समय पर रोटी को तवा पर उलटते-पलटते हैं। ठीक उसी तरह अच्छी और पारदर्शी सरकार के लिए मुख्यमंत्री को पलट देना चाहिए। नहीं तो विकास कार्य रुक जाता है।

आरसीपी ने क्या कहा
अपने संबोधन में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया। बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर सरकार और नेता नहीं बदले तो यही होगा जो पिछले 30 सालों से बिहार में होता आ रहा है। उन्होंने अपने भाषण के दौरान केंद्र के द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं का प्रशंसा किए। इस दौरान उन्होंने जनता से एक सवाल करते हुए कहा कि अगर तवे पर रोटी पलटी नहीं जाए तो क्या होगा? बिहार सरकार खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अगर समय पर रोटी पलटी नहीं जाए तो वह जल जाएगी और ऐसी ही राजनीति बिहार में चल रही है।

बड़े पद पर रहकर लोग झूठ बोलते हैं
आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे हटने से नीतीश जी राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री बन गए? हमें मंत्री पद से इसलिए हटाया गया कि हमारे बढ़ते कदम से लोग जलने लगे थे। अगर मैं खुद से केंद्र में मंत्री बना था तो इतना ही शक्ति है नालंदा के 3 बार से सांसद कौशलेंद्र कुमार को भी है, भले ही दो लाइन बोलने न आए तो केंद्र में मंत्री क्यों नहीं बनाए। आरसीपी ने कहा कि सबसे तकलीफ की बात यह है कि इतने बड़े पद पर रहकर लोग झूठ बोलते हैं।

राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति बन गए नीतीश?
आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाकर उनको क्या मिला? क्या वह राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति या फिर देश का प्रधानमंत्री बन गए? गठबंधन में पलटी मारकर भी तो वह फिर से मुख्यमंत्री ही बन पाए। आरसीपी सिंह ने कहा कि अगर सीएम ही बनना था तो ये सब किस लिए कर रहे थे।

श्रवण कुमार पर भी भड़के आरसीपी सिंह
आरसीपी सिंह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का नाम लिए बगैर कहा कि नालंदा के ही एक विधायक को मैंने नीतीश सरकार में मंत्री बनवाया था लेकिन सबसे पहले उसी शख्स ने मुझसे इस्तीफे की मांग कर दी। मेरा ही च्वाइस खराब निकल गया। आरसीपी सिंह ने कहा कि वह मंत्री कोई काम नहीं करता है।

About bheldn

Check Also

बिहार: नालंदा में 65 लाख की शराब जब्त, भूसा में छिपाकर ले जाई जा रही थी वैशाली

नालंदा एक कहावत है ‘भूसे के ढेर में सुई ढूंढना’, शायद इसी कहावत के चलते …