नई दिल्ली,
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी हो सकती है. अवैध फंडिंग मामले में FIA को उनके खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई संभव है. इस सब के ऊपर तमाम नोटिस के बावजूद भी इमरान खान अभी तक जांच में शामिल नहीं हुए हैं, वे लगातार पूछताछ के लिए आने से मना कर रहे हैं, ऐसे में उन नियमों के आधार पर भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के लिए बता दें कि जांच के दौरान FIA को इमरान खान की पांच ऐसी कंपनियों के बारे में पता चला है जो उन्होंने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन और बेल्जियम में खोल रखी हैं. लेकिन विवाद इस बात को लेकर है कि चुनाव के दौरान इमरान ने अपनी रिपोर्ट में ऐसी किसी कंपनी का जिक्र नहीं किया है. इन कंपनियों का उल्लेख नहीं करना ही इमरान के लिए मुसीबत खड़ी कर गया है. अभी तक इस मामले में FIA द्वारा इमरान को दो बार नोटिस दिया जा चुका है, अगर तीसरी बार भी वे पूछताछ में शामिल होने नहीं आते हैं तो जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.
इमरान का क्या कहना है?
वैसे इस पूरे विवाद पर इमरान खान ने काफी तल्ख तेवर दिखाए हैं. उन्होंने FIA को ही चेतावनी दे दी है कि अगर दो दिन के भीतर नोटिस वापस नहीं लिया गया तो वे जांच एजेंसी के खिलाफ ही एक्शन लेंगे. ऐसे में इमरान अभी झुकने के मूड में नहीं है, वे FIA से भी सीधी टक्कर लेने की तैयारी कर रहे हैं. जोर देकर कह रहे हैं कि वे FIA को बिल्कुल भी जवाब नहीं देने वाले हैं, वे इसे जरूरी नहीं मानते हैं.
लेकिन इमरान खान के तमाम दावों के बावजूद भी FIA अपनी जांच के साथ आगे बढ़ने वाली है. साफ कर दिया गया है कि उनके पास पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, उन सबूतों के आधार पर ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है. इससे पहले भी मनी लॉन्ड्रिंग और गिफ्ट कांड जैसे विवादों में इमरान फंस चुके हैं.