मुंबई की सड़कों पर कोहली ने चलाई स्कूटी, साथ में दिखीं अनुष्का

एक लंबा दौर चला था जब स्कूटर पर वाइफ को पीछे वाली सीट पर बिठाकर हस्बैंड सड़कों पर सैर के लिए निकल जाया करते थे। उसके बाद बाइक आई। क्रूजर और स्पोर्ट्स बाइक का दौर अब भी कायम है। जब भी काम से फुर्सत मिलती है लव बर्ड्स तफरी मारने निकल पड़ते हैं। लेकिन यह आम जिंदगी में संभव है, ऐसा बॉलीवुड स्टार या दिग्गज क्रिकेटर के लिए संभव नहीं होता है। सड़कों पर फैंस की भीड़ से जाम लग सकता है।

जानिए कौन था यह कपल?
खैर, जब स्कूटी मार्केट में आई तो फैमिली गाड़ी कहे जाने वाले स्कूटर वाला दौर लौट आया। अब इसी फैमिली लम्हे को एंजॉय करते नजर आए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी बॉलीवुड एक्ट्रेस वाइफ अनुष्का शर्मा। मुंबई की सड़कों पर काले रंग की हेल्मेट से मुंह ढके ये कपल वीकेंड पर खूब तफरी मारता दिखा। हालांकि, उनका स्टारडम ऐसा है कि इसके बावजूद उन्हें फैंस पहचान गए।

हेल्मेट में छिपा था मुंह फिर भी लोग पहचान गए
उनके तफरी मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग भी यह देखकर अचंभित थे कि लग्जरी कारों का शौक रखने वाले विराट कोहली इतनी आसानी से किसी सामान्य व्यक्ति की तरह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर घूम रहे हैं। हो सकता है कि कुछ लोग उन्हें हेल्मेट की वजह से पहचान नहीं पाए हों और जब उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला होगा तो वह सरप्राइज हुए होंगे।

जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गए हैं विराट
उल्लेखनीय है कि विराट कोहली टीम इंडिया के जारी जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गए हैं। वह वेस्टइंडीज के दौरे पर भी टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहे मिनी वर्ल्ड कप यानी एशिया कप-2022 के लिए टीम में लौटेंगे। वह दौरे पर नहीं गए हैं इसके बावजूद वह मुंबई में अपनी प्रैक्टिस जारी रखे हुए हैं।

लंबे समय से शतक का है इंतजार
दूसरी ओर, भारतीय टीम के चाहने वालों को विराट कोहली के लंबे समय से चले आ रहे शतक के सूखे को खत्म होने का इंतजार है। कोहली ने 2019 में आखिरी शतक जड़ा था। उसके बाद से उनका बल्ला पूरी तरह खामोश है। उनकी फॉर्म को लेकर तमाम सवाल भी उठाए जा रहे हैं, लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली को उनके जल्द फॉर्म में वापसी की पूरी उम्मीद है।

About bheldn

Check Also

शर्मनाक हार से भारत की नैया डूबी? ऑस्ट्रेलिया ने पलट दी बाजी, अब WTC फाइनल की ऐसी है रेस

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के दिन-रात्रि दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 10 …