नोएडा
उत्तर प्रदेश में गालीबाज नेता के बाद गालीबाज महिला का मामला सामने आया है। नोएडा से ही श्रीकांत त्यागी की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में गालीबाजी का वीडियो सामने आया था। इसमें वह एक महिला के साथ अभद्रता और गाली-गलौच करती नजर आई है। इस मामले में जो तथ्य सामने आ रहे हैं, वह चौंकाने वाले हैं। यह वीडियो नोएडा की सेक्टर-126 का बताया जा रहा है। महिला का वीडियो सामने आने के बाद हंगामा बढ़ गया है। इस वीडियो में एक महिला गार्ड के साथ गाली-गलौच और हाथापाई करती दिख रही है। वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र स्थित जेपी सोसायटी का है। सोसायटी के गेट पर तैनात एक गार्ड अनूप से गेट खोलने में देरी के कारण वह भड़क गईं। उसे हिरासत में लिया गया है। गालीबाजी के बाद से लगातार यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है।
पुलिस की ओर से हिरासत में लिए जाने के बाद महिला खुद ड्राइव करते हुए थाने पहुंची। इसको लेकर कई लोगों ने आश्चर्य जताया। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी गार्ड के साथ इस प्रकार का मामला सामने आने के बाद ट्वीट महिला के आचरण पर रोष जताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि यह महिला सरेआम इस गार्ड से इतनी गुंडागर्दी और गाली-गलौच कर रही है। ये किस प्रकार का घटियापन है। नोएडा पुलिस को टैग करते हुए उन्होंने मांग की कि इस महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है।
क्या है पूरा मामला
मामला नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के जेपी सोसायटी का बताया जा रहा है। सोसायटी की गेट पर एक गाड़ी आकर रुकी। थोड़ी देर इंतजार के बाद जब गेट नहीं खुला तो महिला कार से बाहर आ गई और उसने गेट पर तैनात गार्ड अनूप से बहस शुरू कर दी। गुस्साई महिला को गार्ड ने समझाने का प्रयास किया तो वे उलझ पड़ी। उन्होंने पहले तो भद्दी-भद्दी गालियां दीं। इसके बाद गंदे-गंदे इशारे भी किए। महिला का नाम भाव्या रॉय बताया जा रहा है। उनके वकील होने की भी बात कही जा रही है।
महिला जिस समय गाली-गलौच कर रही थी, उस समय दूसरे गार्ड ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो अपलोड हुआ, यह वायरल होने लगा। इस मामले में पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई।
‘बिहारी’ कहकर किया अपमानित
महिला ने गार्ड को बिहारी कहकर अपमानित किया। गार्डों का कहना है कि महिला ने शराब पी रही थी। दो मिनट 5 सेकेंड के वीडियो में वह लगातार गार्डों के साथ बदतमीजी कर रही थी। उन्होंने बिहार के गार्ड ऐसे ही होते हैं। हालांकि, गार्डों ने महिला के आक्रोश पर वीडियो में किसी प्रकार से जवाब नहीं दिया।
डेढ़ मिनट में नौ बार दी गालियां
महिला ने डेढ़ मिनट के दौरान 9 बार गालियां दी। महिला ने गार्ड का कॉलर भी पकड़ा। घटना के बाद आक्रोशित गार्ड ने नौकरी छोड़ने की बात कही। गार्ड का बयान सामने आया है। उसने कहा है कि बेइज्जती सहते-सहते बहुत हो गया। हमारा भी परिवार है। अब मुझे नौकरी नहीं करनी है। हम गार्ड सोसायटी में पूरी जिम्मेदारी से काम करते हैं। यहां के हर रेसिडेंट को पूरी इज्जत देते हैं। महिलाओं को पूरा सम्मान देते हैं। लेकिन, पढ़ी-लिखी महिला इस प्रकार गाली देती है क्या? यह तमीज उनमें नहीं है।