8.7 C
London
Friday, October 24, 2025
Homeराज्यबरेलीः भरी पंचायत में डंडे से पीट-पीटकर बहू ने कर दी ससुर...

बरेलीः भरी पंचायत में डंडे से पीट-पीटकर बहू ने कर दी ससुर की हत्या

Published on

बरेली,

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दंपत्ति के बीच विवाद हो गया. इसके बाद झगड़े को निपटाने के लिए गांव में पंचायत बुलाई गई. पंचायत में बात इस कदर बिगड़ गई कि बहू ने अपने ससुर की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और मामले का जायजा लिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है.

बरेली के थाना मीरगंज के पश्चिम गौटिया गांव में रहने वाले मूलचंद के बेटे कुंवर सेन का उसकी पत्नी फूला देवी के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद को निपटाने के लिए फूला देवी ने मायके के लोगों को बुला लिया. इसके बाद पंचायत बैठी.

पंचायत में बातचीत के दौरान होने लगी मारपीट
बताया जा रहा है कि महिला ने अपने मायके से चाचा और भाई को बुला लिया. पंचायत में जब बातचीत हो रही थी, उसी दौरान विवाद के बाद मारपीट होने लगी. जब ससुर बीच बचाव करने पहुंचे तो महिला ने डंडे से उनके सिर पर वार कर दिया. इसके बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उन्होंने दम तोड़ दिया. यह देख आरोपी महिला अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ फरार हो गई. पीड़ित पक्ष ने कहा कि हत्या की साजिश पहले ही रची गई थी. इसीलिए यह पंचायत का ड्रामा किया गया.

केस दर्ज
इस मामले को लेकर एसपी क्राइम मुकेश सिंह ने कहा कि थाना मीरगंज क्षेत्र में एक दंपत्ति के बीच किसी बात को लेकर विवाद था. महिला ने अपने चाचा और भाई को बुला लिया. इसके बाद विवाद के बीच मारपीट होने लगी. इसी दौरान एक डंडा महिला के ससुर के सिर में लग गया, जिससे उनकी मौत हो गई. इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. मृतक की बहू फुलादेवी और उसके चाचा ज्ञानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.

Latest articles

भोपाल की पिपलानी पुलिस ने एक्सीडेंट में शेफ की मौत हो गई, तीन दिन तक नहीं बताया

भोपाल ।भोपाल की पिपलानी पुलिस पर इंजीनियर उदित गायकी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने...

भेल अधिकारियों पर 35 करोड़ रुपये घोटाले में सीबीआई की जांच— बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी सीबीआई जांच के दायरे में

नई दिल्ली ।बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी अब केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच के...

More like this

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस (उत्तर प्रदेश) ज्योतिष विभाग द्वारा भव्य सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार एवं ज्योतिषाचार्य राजकुमार सोनी का 14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस...