इस्लामाबाद
भारत में मुंबई हमले जैसी साजिश रचने के दावों पर पाकिस्तान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने कहा है कि मीडिया में भारत के खिलाफ कथित आतंकी साजिश के दावे पूरी तरह से बेबुनियाद और झूठे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ घटनाओं को भारत के खिलाफ कथित आतंकी साजिश के रूप में पेश किया गया था। विदेश कार्यालय ने आरोप लगाया कि भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान पर आतंकवाद का ठप्पा लगाने की कोशिश कर रहा है। बयान में यह भी कहा गया कि पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद का विमर्श गढ़ने के लिए, मीडिया में यह खबर प्रसारित की गई कि भारत ने किसी पाकिस्तानी व्हाट्सऐप नंबर से एक संदेश पकड़ा है और महाराष्ट्र में एक खाली नौका जब्त की गई है, जिसपर कुछ हथियार भी थे।
भारतीय मीडिया पर भी बिफरा पाकिस्तान
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने बयान में कहा कि भारतीय मीडिया के एक वर्ग ने इन दावों को कुछ इस तरह से पेश किया कि तथाकथित मुंबई हमले (26 नवंबर 2008 को हुए) जैसा हमला होने वाला हो और उसके लिए इन दावों को उससे जोड़ने का प्रयास किया गया। विदेश कार्यालय ने कहा कि इसके अलावा भारतीय मीडिया ने यह खबर भी प्रसारित की कि भारतीय खुफिया एजेंसियों और सीमा पर तैनात सैनिकों को राजौरी पर सीमा पार से घुसपैठ की आशंका के चलते हाई अलर्ट पर रखा गया है।
भारत पर पाकिस्तान की छवि खराब करने का आरोप लगाया
पाकिस्तान ने बयान में कहा कि यह और कुछ नहीं बल्कि आतंकवाद के बहाने पाकिस्तान की छवि खराब करने की एक और भारतीय साजिश थी। हम इन आरोपों और भारतीय दावों को सिरे से खारिज करते हैं। विदेश कार्यालय ने कहा कि भारत की ओर से आतंकवाद संबंधी उन गलत दावों को पाकिस्तान खारिज करता है, जिसमें परिप्रेक्ष्य से अलग कुछ घटनाओं को भारत के प्रति कथित आतंकी साजिश के रूप में पेश किया गया।
पाकिस्तान के नंबर वाले फोन से मैसेज पर भी बोला विदेश कार्यालय
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के इस बयान से एक दिन पहले भारतीय अधिकारियों ने शनिवार को कहा था कि मुंबई पुलिस को पाकिस्तान के नंबर वाले मोबाइल फोन से ऐसे संदेश प्राप्त हुए हैं कि शहर में “26/11” जैसा हमला होने की आशंका है और इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, एक संदेश में कहा गया था कि छह लोग इस हमले को अंजाम देंगे जबकि दूसरे संदेश में कहा गया था कि मुंबई में 26/11 जैसा हमला होगा। धमकी भरा यह संदेश मिलने से एक दिन पहले मुंबई के पास रायगढ़ तट पर एक नौका मिली थी जिस पर से एके-47 राइफल और कारतूस बरामद किये गये थे। हालांकि, अधिकारियों ने कहा था कि इसमें आतंकवाद का कोई पहलू नहीं है।