‘गालीबाज’ श्रीकांत के समर्थन में त्यागी समाज, सोसाइटी में मौन प्रदर्शन

नोएडा,

नोएडा में श्रीकांत त्यागी के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में लोग मौन प्रदर्शन कर रहे हैं. सोसायटी में लगे पोस्टर में लोग मौन तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे है. पोस्टरों में लिखा है रेजिडेंट्स उत्पीड़न, दबंगई, महिलाओं का अपमान, गाली-गलौज, अतिक्रमण के खिलाफ हैं.

दरअसल आज त्यागी समाज के लोग आरोपी के परिवार के पक्ष में एकजुट होकर गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. इसी को लेकर आज त्यागी समाज की बड़ी पंचायत हो रही है. इसमें पश्चिमी यूपी के अलग-अलग जिलों के लोग शामिल हुए हैं. बता दें कि त्यागी समाज के लोगों का आरोप है की श्रीकांत त्यागी को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है. आज इस बैठक में त्यागी समाज आगे की रणनीति पर फैसला लेगा.

ओमेक्स सोसाइटी में मौन प्रदर्शन
वहीं दूसरी ओर नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में लोग श्रीकांत त्यागी के खिलाफ मौन प्रदर्शन कर रहे हैं. सोसाइटी में लगे पोस्टर में लोग मौन तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे है. पोस्टरों में लिखा है रेजिडेंट्स उत्पीड़न, दबंगई, महिलाओं का अपमान, गाली-गलौज, अतिक्रमण के खिलाफ हैं.

ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी का 5 अगस्त को महिला से गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल हुआ था. मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस ने केस दर्ज किया था. इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस की 12 टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई थीं. आखिरकार उसे मेरठ से पकड़ा गया था और उसे जेल भेज दिया गया. Live TV

About bheldn

Check Also

उत्तराखंड के पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फबारी, केदारनाथ से लेकर हर्षिल घाटी का नजारा देख चहक

देहरादून उत्तराखंड में आखिरकार मौसम में बदलाव देखने को मिला है। शुष्क सर्दी की मार …