बॉलीवुड में बायकॉट का चलन चल पड़ा है. बड़े-बडे स्टार्स की हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर होती दिखाई दे रही हैं. ऐसे में कमाल आर खान भी अपने तीखे शब्दों से बॉलीवुड एक्टर्स पर हावी होते दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में केआरके ने अनुराग कश्यप की तापसी पन्नू स्टारर फिल्म दोबारा को लेकर ट्वीट किया था. कमाल ने कहा था कि फिल्म के शोज को कैंसिल किया जा रहा है. जिसका जवाब हंसल मेहता ने भी बखूबी दिया था. हंसल मेहता ने कमाल को एक ‘पेड मॉन्सटर’ बताया था. इस ट्वीट वॉर में अब तापसी पन्नू की भी एंट्री हो चुकी है.
तापसी ने केआरके को कहा फूलिश
तापसी ने हंसल मेहता के ट्वीट को डिफेंड किया है. तापसी ने कमाल आर खान के ट्वीट का भी जवाब दिया है. कमाल ने कहा था कि दोबारा के शो कैंसिल हो रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है. हंसल मेहता के कहने के बाद कि दोबारा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की है, वो भी केवल 370 स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बाद. तापसी ने कमाल को रिप्लाई दिया- ”सर, कोई फर्क नहीं पड़ता, कि आप कितनी बार एक ही झूठ को बोलते हैं. उससे वो सच नहीं बन जाएगा. और वो लोग जिनका वजूद ही फिल्मों की वजह से है, वो कोशिश कर रहे हैं इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचाने की. वैसे भी दोबारा इनके दिमाग के लिए थोड़ी कठिन फिल्म है तो बेचारे क्या कर सकते हैं.?”
दोबारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अनुराग कश्यप की डायरेक्टेड फिल्म दोबारा 370 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म के ओपनिंग कलेक्श की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर इसने 72 लाख की कमाई की है. फिल्म अब तक 85 लाख की कमाई कर चुकी है. जो कि फिल्म के स्क्रीन काउंट के हिसाब से ठीकठाक कमाई है. फिल्म महज 30 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. ये डेढ़ घंटे की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. बॉक्स ऑफिस पर जहां 135 करोड़ के बजट में बनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा ढेर हो रही है, वहीं दोबारा ने उनके मुकाबले डिसेंट कमाई की है.
फिल्म को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. दोबारा को सभी क्रिटिक्स और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से भी काफी अच्छे रिव्यूज मिले हैं. पहली स्किनिंग में ही जनता ने फिल्म को बेहतर बताया था. हालांकि, बात अगर सिर्फ इस फिल्म के आंकड़ों कि की जाए तो फिल्म बेहतरीन होने के बावजूद अपनी लागत निकालने में असफल होती दिख रही है. दोबारा से उम्मीद की जा रही थी कि वो अच्छा बिजनेस कर लेगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक तापसी कि इस फिल्म ने पिछली रिलीज शाबाश मिठू से बेहतर बिजनेस किया है. शाबाश मिठू भी 30 करोड़ के बजट में ही बनाई गई थी, पर इस फिल्म ने पहले दिन 40 लाख का ही बिजनेस किया था. कुल मिलाकर तापसी की इस स्पोर्ट्स फिल्म ने 2 करोड़ 23 लाख का ही बिजनेस किया था.
कुछ दिन पहले ही फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी एक नोट शेयर कर कहा था कि- ”हम शुक्रगुजार है कि फिल्म को आखिर लोगों को पसंद तो आ रही है. फिल्म के लिए जनता का प्यार, उनका पॉजिटिव रिव्यू भी बहुत है. इस संकट के दौर में. सर्वाइव करने के लिए सेफ प्ले करना ही हमारे पास ऑप्शन है. फिर फर्क नहीं पड़ता कि बॉक्स ऑफिस रिजल्ट क्या कहते हैं.”