हरारे
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ दिया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेल रही है। केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सीरीज के पहले मैच में पारी की शुरुआत करने वाले गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। टीम को मुश्किल से निकालते हुए उन्होंने शतक जड़ दिया।
82 गेंदों पर जड़ा शतक
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और केएल राहुल रन बनाने के लिए जूझ रहे थे, लेकिन शुभमन गिल ने शुरुआत से ही तेजी से रन बनाए। उन्होंने 82 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से शतक पूरा कर लिया। गिल जब क्रीज पर उतरे थे भारत का स्कोर 15 ओवर में 63 रन था। टीम का दूसरा विकेट भी जल्द ही गिर गया। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए ईशान किशन के साथ 127 गेंदों पर 140 रनों की साझेदारी बनाई।
वेस्टइंडीज में बारिश की वजह से चूका था शतक
वह आखिरी ओवर में 97 गेंदों पर 130 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए। इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर ही शुभमन गिल के पास शतक बनाने का मौका था। वह 98 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी बारिश आ गई थी। बारिश रुकने के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी नहीं आई और वह शतक बनाने से चूक गए। वहीं 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह टेस्ट में 91 रन बनाकर आउट हुए थे।
2022 में जमकर बोल रहा बल्ला
इस साल शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोल रहा है। वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे में उन्होंने 64, 43 और 98* रनों की पारी खेली थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने नाबाद 82 रन बनाए थे। दूसरे में 33 रन बनाने के बाद तीसरे में उन्होंने शतक जड़ दिया है। 2022 से पहले खेले गए तीन वनडे में गिल के नाम 49 रन थे। 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय टीम का हिस्सा रहे गिल उस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज थे।