हैदराबाद: बीजेपी ने विधायक टी राजा को किया सस्पेंड, पैगंबर मोहम्मद पर की थी टिप्पणी

हैदराबाद,

बीजेपी ने तेलंगाना से विधायक टी राजा को पार्टी से निलंबित कर दिया. इसी के साथ उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 10 दिन में जवाब देने को कहा है कि उन्हें पार्टी से क्यों न निकाला जाए. टी राजा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. उन्हें हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया था.

दरअसल, टी. राजा ने हाल ही में एक वीडियो अपलोड किया था. इसमें उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी की थी. पैगम्बर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ कई शिकायतें दी गई थीं. इतना ही नहीं, दबीरपुरा, भवानी नगर, रेनबाजार, मीरचौक पुलिस थानों के बाहर भारी संख्या में लोग शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे. गुस्साए लोगों का कहना था कि उन्होंने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात को पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद के ऑफिस के सामने और शहर के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. प्रदर्शनकारी उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. इस वीडियो में टी. राजा ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और उनकी मां को लेकर भी टिप्पणी की थी.

हैदराबाद की गोशामहल सीट से हैं विधायक
टी. राजा सिंह हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक हैं. इससे पहले उन्होंने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को भी धमकी दी थी. इस मामले में उन्हें पुलिस हिरासत में भी लिया गया था. एजेंसी के मुताबिक विधायक टी राजा सिंह ने मुनव्वर फारुकी के शो को रद्द कराने की बात कही थी. लिहाजा इसके बाद करीब 50 लोग परिसर में पहुंचे थे, लेकिन सभी को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया था.

टी. राजा से पहले नुपुर शर्मा ने भी एक टीवी चैनल पर पैगम्बर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी की थी. इसके बाद देशभर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे. देश के अलग-अलग हिस्सों में उनके खिलाफ केस दर्ज किए गए थे. पैगम्बर पर टिप्पणी पर बढ़ते विवाद के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी हिरासत में
तेलंगाना पुलिस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को हिरासत में ले लिया है. संजय कुमार करीमनगर से सांसद हैं. बीजेपी लगातार तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी ने के. कविता का दिल्ली के शराब घोटाले से कनेक्शन होने का आरोप लगाया है. इसी मामले में उनके घर के बाहर प्रदर्शन चल रहा है.

About bheldn

Check Also

बिहार: नालंदा में 65 लाख की शराब जब्त, भूसा में छिपाकर ले जाई जा रही थी वैशाली

नालंदा एक कहावत है ‘भूसे के ढेर में सुई ढूंढना’, शायद इसी कहावत के चलते …