पटना,
बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान पटना सिटी एडीएम (एडिशनल डिप्टी मजिस्ट्रेट) केके सिंह ने अनिसुर रहमान नाम के युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी थी. इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पटना के डीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
जांच रिपोर्ट आने के बाद अधिकारी केके सिंह पर कार्रवाई हो सकती है. वहीं, दूसरी तरफ केके सिंह की पिटाई से प्रदर्शनकारी अनिसुर रहमान बुरी तरह जख्मी हो गया था. अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अनिसुर रहमान की मदद करने का ऐलान किया है.
सोशल मीडिया पर जब लोगों ने अनिसुर रहमान का जर्जर घर और उसकी मौजूदा स्थिति का वीडियो शेयर किया, तो उस पर डिप्टी सीएम तेजीस्वी यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अनिसुर रहमान का पता और संपर्क नंबर मांगते हुए कहा कि वह पीड़ित की मदद करेंगे.
तेजस्वी ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘अवश्य, कृपया इनका contact details तुरंत दिजीए. हम भी पता करवाते हैं. व्यस्तता के कारण अभी देखा है.’ बता दें कि सोमवार को अधिकारी केके सिंह द्वारा अनीसुर्रमान की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर तेजस्वी यादव ने नाराजगी जाहिर की थी.
तेजस्वी यादव ने कहा था कि उन्होंने इस मामले में पटना के डीएम से बात कर उन्हें जांच करने का निर्देश दिया है और कहा है कि यह पता लगाया जाए कि ऐसी कौन सी परिस्थिति आ गई थी जो अधिकारी को खुद इस तरह पिटाई करनी पड़ी.
अभ्यर्थी की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पटना डीएम डॉ. चंद्रेशेखर सिंह ने नगर पुलिस अधीक्षक मध्य पटना और उप विकास आयुक्त पटना को वीडियो की जांच करने का पत्र जारी किया है. डीएम ने वीडियो की जांच रिपोर्ट दो दिन में पेश करने का आदेश दिया है.
जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें पटना में अभ्यिर्थियों ने 7वें चरण की शिक्षक भर्ती के नोटिफिकेशन की मांग के साथ प्रर्दशन किया था, जिसके जवाब में उन्हें पुलिस की बर्बर लाठियों का सामना करना पड़ा.
एक दिन पहले ही बिहार के शिक्षामंत्री ने शिक्षा विभाग में साढ़े तीन लाख भर्तियों का ऐलान किया था. ऐसे में जब CTET, STET पास उम्मीदवार भर्ती के प्राथमिक नोटिफिकेशन की मांग कर रहे थे तो डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने उनपर जमकर लाठियां भांजीं थी.
नेताओं ने जताई आपत्ति
बता दें कि अधिकारी के इस तरह पीटने पर कई नेताओं ने आपत्ति जाहिर की थी. कांग्रेस नेता राज बब्बर ने ट्वीट कर लिखा, ‘आंदोलन के दौरान तिरंगा थामे एक अभ्यर्थी के ऊपर लाठियां चलाते ADM Patna की तस्वीर दुखी कर गयी. कानून-व्यवस्था संभालने के नाम पर प्रशासन का ऐसा आचरण अनुचित है. ज़्यादा दुखदायी वो विषय है जिसके लिए आंदोलन हुआ STET अभ्यर्थियों का शिक्षक की नौकरी मांगना अपराध कैसे है ?
नित्यानन्द राय ने घेरा
वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने इस पर बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘पटना में जिस तरह तिरंगे के साथ प्रदर्शन कर रहे युवकों पर लाठीचार्जकिया गया, यह ठीक नहीं है. सरकार के इशारे पर लाठीचार्ज करना सही नहीं है. तिरंगे के लिए लोगों ने अपनी जान की कुर्बानी दी थी, लेकिन जिस तरह अपमान हुआ है, सीएम और डिप्टी सीएम को माफी मांगनी चाहिए. विपक्ष जिस तरह सरकार को विभिन्न मुद्दे पर घेर रही है सरकार चिढ़ी हुई है.’