पणजी,
बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक से निधन हो गया. 42 साल की सोनाली फोगाट ने रियलिटी शो “बिग बॉस” में भी हिस्सा लिया था. वह अपने स्टाफ के कुछ लोगों के साथ गोवा गईं थी. सोनाली की मौत को लेकर पुलिस ने कहा कि उन्हें बेचैनी की शिकायत थी.
एजेंसी के मुताबिक गोवा के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह ने बताया कि सोनाली फोगाट जब अंजुना के ‘कर्लीज’ रेस्टोरेंट में थीं, तो उन्होंने बेचैनी की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें सोमवार रात उत्तरी गोवा के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में ले जाया गया.
DGP जसपाल सिंह ने कहा कि सोनाली की बॉडी पर चोट के कोई निशान नहीं हैं. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा. इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. हालांकि, उन्होंने कहा कि मामले में कोई भी गड़बड़ी नजर नहीं आ रही है.
वहीं पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवी ने कहा कि उन्हें अस्पताल में मृत लाया गया था. प्रथम दृष्टया मौत का कारण दिल का दौरा हो सकता है. लेकिन अभी कुछ भी साफ तौर पर कहना मुश्किल है, क्योंकि डॉक्टर चिकित्सकीय जांच कर रहे हैं.
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बम्बोलिम स्थित गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) भेज दिया गया है. डीजीपी ने बताया कि जीएमसीएच के फोरेंसिक विशेषज्ञ पोस्टमॉर्टम करेंगे.
सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं. कुलदीप बिश्नोई की कुछ दिन पहले ही सोनाली फोगाट से हिसार में मुलाकात हुई थी. उन्होंने इस मुलाकात के फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. वहीं सोनाली ने कुछ दिन पहले हिसार में एक जन्माष्टमी उत्सव समारोह में भाग लिया था.
सोनाली सिंह फतेहाबाद की रहने वाली थीं. उनकी शादी हिसार के संजय फोगाट से हुई थी. संजय फोगाट की दिसंबर 2016 में उनके खेत में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उस वक्त सोनाली मुंबई में थीं. सोनाली के 7 साल की बेटी भी है.