भोजपुरी क्वीन त्रिशाकर के गाने ने मचाया बवाल, 50 करोड़ पार होने जा रहे व्यूज

भोजपुरी सिनेमा का आज के दौर में बोलबाला है. यूट्यूब पर आए दिन कोई ना कोई गाना रिलीज होता रहता है. बड़ी बात ये है कि इन गानों को दर्शकों का ढेर सारा प्यार भी मिलता है. भोजपुरी स्टार्स की फैन फॉलोइंग इतनी है कि देखते ही देखते कोई भी गाना वायरल हो जाता है. पवन सिंह हो या खेसारी लाल यादव से लेकर रितेश पांडे. गाना रिलीज होते ही लोगों की जुबां पर चढ़ जाता है. राकेश मिश्रा का भी एक गाना ए राजा जाई ना बहरिया इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.

रितेश और मधु के गाने की धूम
यूट्यूब पर रिलीज ये गाना फैंस के बीच काफी फेमस हो रहा है. ए राजा जाई ना गाने को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. ये गाना म्यूजिक वाइड के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया था. अब तक इस गाने को 49 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने में राकेश मिश्रा के साथ त्रिशाकर मधु को कास्ट किया गया है. एक्ट्रेस के किलर मूव्स के साथ फिल्माए इस गाने में काफी बोल्ड सीन्स भी हैं.

गाने के लिरिक्स शुभकांत कुमार और सोनू सरगम ने दिए हैं. म्यूजिक एडीआर आनंद ने दिया है. गाने के वीडियो को पंकज सोनी ने डायरेक्ट किया है, वहीं नीरज सिंह ने प्रोड्यूस किया है. गाने को अब तक 19 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. ए राजा गाने में एक्टर्स की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

कौन है त्रिशाकर मधु
गाने को सबसे ज्यादा त्रिशाकर मधु की वजह से ही पसंद किया जा रहा है. पिछले साल मधु का एक mms leak हुआ था. इस क्लिप में एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आई थीं. इसके बाद मधु को काफी खरी खोटी सुननी पड़ी थी. वहीं कुछ लोगों ने मधु के सपोर्ट में वीडियो लीक करने वालों के खिलाफ बयान दिए थे. तंग आकर मधु ने लोगों से ही अपील की थी कि इस एमएमएस को वायरल ना करें. साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री पर भी सवालिया निशान खड़े किए थे.

मधु ने अपने बचाव में कई बड़ी एक्ट्रेसेज को घसीट लिया था. मधु ने कहा था कि मैं क्लिप में अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही दिख रही थी. कम से कम मैं उन बड़ी एक्ट्रेसेज की तरह तो नहीं जो फिल्म के लालच में इधर-उधर होटल में जाती हैं. इंडस्ट्री में कोई दूध का धुला नहीं है. मधु के इस बयान से भोजपुरी इंडस्ट्री पर कई सवाल उठ खड़े हुए थे. हालांकि वक्त के साथ मामला शांत पड़ गया था.

इस कांड के बाद से मधु के करियर पर काफी बुरा असर पड़ा था. इसके बाद मधु कम ही भोजपुरी गानों में नजर आई. उन्हें कुछ वक्त के लिए कम काम मिलने लगा था. लोगों को लगा था कि उनका करियर अब खत्म हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. त्रिशाकर मधु जल्दी ही भोजपुरी फिल्म नमक हराम में नजर आएंगी.

About bheldn

Check Also

‘सलमान को मारने का प्लान था, बाबा सिद्दीकी से पहले हिटलिस्ट में थे’, शूटर का बड़ा खुलासा

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर शॉकिंग खुलासा हुआ है. एक्टर की मुश्किलें कम होने …