नई दिल्ली,
बिहार में आज राजद के कई नेताओं के घर छापेमारी हुई है. एक तरफ लालू के करीबी माने जाने वाले RJD एमएलसी सुनील सिंह के पटना स्थित घर पर सीबीआई ने छापा मारा. तो वहीं दूसरी तरफ सीबीआई ने RJD के पूर्व एमएलसी सुबोध रॉय के घर पर भी रेड की है. इसके अलावा राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के यहां भी छापेमारी हुई है.
छापेमारी के बाद राजद नेता सुनील सिंह की पत्नी सामने आईं. उन्होंने कहा है कि उनके घर जांच एजेंसियों को कुछ नहीं मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि अगर सीबीआई को उनके घर पर कुछ नहीं मिलता है तब क्या होगा. उनकी जो बेइज्जती होगी, उसकी भरपाई कैसे होगी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे जांच एजेंसी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगी. सुनील सिंह की पत्नी ने कहा कि जांच एजेंसी कैसे बिना किसी को पहले सूचना दिए किसी के घर में घुस सकती है. उन्होंने कहा कि हम चार लोग घर में हैं, मैं, मेरे पति और दो बेटे. सभी को घर में कैद कर लिया गया है.
ये भाजपा की छापेमारी है: मनोज झा
RJD से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने छापेमारी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह ईडी, आईटी या सीबीआई की छापेमारी नहीं है. भाजपा की छापेमारी है. वे अब भाजपा के अधीन काम करते हैं, उनके कार्यालय भाजपा चलाती है. आज (बिहार विधानसभा में) फ्लोर टेस्ट है और यहां क्या हो रहा है? इसका अंदाजा हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे डिप्टी सीएम (तेजस्वी यादव) ने बैठक में कहा था कि वे(भाजपा) अब इस स्तर पर पहुंचे जाएंगे. 24 घंटे भी नहीं लगे. वे और भी नीचे गिर गए. यह गुस्सा क्यों है? क्योंकि आपके हिसाब से सरकार नहीं चली?
क्या है भर्ती घोटाला ?
दरअसल, ये मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है. आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई.
इससे पहले सीबीआई ने मई में इस मामले में लालू यादव से जुड़ीं 17 जगहों पर छापेमारी की थी. सीबीआई की यह कार्रवाई करीब 14 घंटे तक चली थी. ये छापे लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर ये छापेमारी की गई थी.
भोला यादव हुए थे गिरफ्तार
इस मामेल में सीबीआई ने जुलाई में बड़ी कार्रवाई करते हुए लालू यादव के पूर्व ओएसडी भोला यादव को गिरफ्तार किया था. इस दौरान सीबीआई ने बिहार के पटना और दरभंगा में चार ठिकानों पर छापे भी मारे हैं. भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे. लालू यादव उस वक्त केंद्रीय रेल मंत्री थे. उसी समय रेलवे में भर्ती घोटाला हुआ था. आरोप है कि भोला यादव ही घोटाले का कथित सरगना है.