केजरीवाल की मीटिंग में 50 विधायक पहुंचे, कई MLA संपर्क से बाहर

नई दिल्ली,

दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और विपक्षी बीजेपी के बीच शराब पॉलिसी को लेकर चल रहे आरोप प्रत्यारोप के बीच सियासी घमासान तेज हो गया. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी दिल्ली की केजरीवाल सरकार को गिराने की साजिश रच रही है. इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के कई विधायकों के संपर्क में न होने की बात सामने आ रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के कई विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उधर, सियासी घटनाक्रम को देखते हुए दिल्ली सीएम केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक बुलाई है.

केजरीवाल के आवास पर होने वाली बैठक में अब तक 50 आप विधायक पहुंच गए हैं. आप विधायक अतिशी मार्लेना ने आरोप लगाया है कि बीजेपी दिल्ली की सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. हमारे विधायकों को पैसे का ऑफर दिया जा रहा है और उन्हें धमकी दी जा रही है. दिल्ली के डिप्टी सीएम को भी धमकी दी गई है. यह पहली कोशिश नहीं है. इससे पहले भी बीजेपी ऑपरेशन लोटस की कोशिश कर चुकी है. लेकिन वे हमेशा विफल हुए हैं.

केजरीवाल के आवास पर हो रही बैठक में पहुंचे तिमारपुर से आप विधायक दिलीप पांडेय ने दावा किया है कि 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश हुई. उन्होंने कहा कि ईडी इस मामले में जांच करे कि इन 40 विधायकों को तोड़ने के लिए 20 करोड़ के हिसाब से 800 करोड़ कहां से आए?

ध्यान भटकाने के लिए नौटंकी कर रही AAP- कपिल मिश्रा
मनीष सिसोदिया जी की चोरी पकड़ी गयी, अब ध्यान भटकाने के लिए AAP रोज़ नयी नौटंकी करती हैजिस सरकार के उपमुख्यमंत्री शराब माफिया के हाथों बिक चुके हो वहाँ MLA बिकने ख़रीदने की बातें सिर्फ़ तमाशा है क्या सिसोदिया हिमाचल की जनता को बताएँगे वो शराब माफिया के हाथों कितने में बिके ?

AAP विधायक बोले- 20 करोड़ रुपए का ऑफर मिला
इससे पहले आम आदमी पार्टी के 4 विधायकों ने बीजेपी पर 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर करने और धमकाने का आरोप लगाया था. ऐसे में आम आदमी पार्टी को आशंका है कि कहीं BJP उनके विधायक ना तोड़ ले. इसलिए बुधवार शाम आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में तय हुआ कि सभी विधायकों को बुलाया जाए. इस बैठक में नजर इस बात पर रहेगी कि कितने विधायक मीटिंग में पहुंचते हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 62 विधायक हैं.

विधायकों को धमकियां मिल रहीं- संजय सिंह
इससे पहले बुधवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर सरकार गिराने की कोशिश करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. संजय सिंह ने कहा था कि बीजेपी के लोग हमारे विधायकों से मिलने आते हैं और धमकी देते हैं कि मनीष सिसोदिया की तरह फर्जी मुकदमे लगा देंगे. उन्होंने कहा था कि सरकार तोड़ने का बीजेपी का यही तरीका है. लेकिन मनीष सिसोदिया के मामले में ये प्रयोग फैल हो गया. इसलिए अब विधायकों को तोड़ने के लिए 20 और 25 करोड़ का लालच दिया जा रहा है.

AAP के चार विधायकों ने किए थे दावे
1. आप विधायक सोमनाथ भारती ने बुधवार को कहा था कि सत्ता और बल के आधार पर प्रजातंत्र का चीर हरण हो रहा है. भाजपा नेता ने मेरे साथ एक ऐसा ही प्रयास किया. कहते हैं कि हमारे हो जाओ या मनीष सिसोदिया की तरह दुर्गति करेंगे. उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेता बोले कि 20 करोड़ रुपए तैयार हैं, राजी हो जाओगे तो पहुंच जाएगा, और विधायक लाओगे तो रेट 25 करोड़ हो जाएगा.

2. AAP विधायक संजीव झा ने दावा किया था कि भाजपा विधायक ने मुझे आम आदमी पार्टी छोड़ने के एवज में 20 करोड़ और विधायक तोड़कर लाने के लिए 25 करोड़ का ऑफर दिया था. ये भी कहा गया था कि अगर मैंने बात नहीं मानी तो मनीष सिसोदिया की तरह हाल किया जाएगा. फर्जी केस में फंसाया जाएगा.

3. आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा था कि भाजपा के पश्चिमी दिल्ली के बड़े नेता ने मुझसे सम्पर्क किया और कहा कि दिल्ली से आम आदमी पार्टी खत्म होने वाली है. मुझे 20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया और विधायक तोड़कर लाने के लिए 25 करोड़ रुपए देने का वादा किया गया. भाजपा नेता ने कहा कि सीबीआई और ED वाले आपको परेशान करेंगे. सरकार दिल्ली में टूटेगी इसलिए साथ आ जाओ. उन्होंने कहा, लेकिन आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली पार्टी है, हम टूटने वाले नहीं है.

4. AAP विधायक अजय दत्त ने कहा था कि एक अन्य राज्य के भाजपा नेता ने मुझे कहा कि दिल्ली सरकार गिरने वाली है. दिल्ली में AAP

About bheldn

Check Also

बांग्लादेश में भारत विरोधी प्रदर्शन, ढाका में इंडियन हाई कमीशन के सामने जुटे BNP के हजारो कार्यकर्ता

ढाका , भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. आज ढाका में …