भेल रिटायर कर्मचारियों का स्वागत

भोपाल

भेल में 12 कर्मचारी – अधिकारी रिटायर हुये । इस अवसर पर भेल असिस्टेंट इंजीनियर्स एवं अधिकारी एसासिएसन के अध्यक्ष महेश मालवीय ने विनय कुमार अपर महाप्रबंधक,सुरेश सोनपुरे,आरके सोनी,एमके शर्मा,अब्दुल वाहब,श्रीमती ज्योत्स्ना थापा का स्वागत किया । गौरतरलब है कि अधिकारी वर्ग से 6 ,असिसटेंट इंजीनियर वर्ग से 3, कर्मचारी वर्ग से 3 कुल 12 कर्मचारी रिटायर हुये ।

श्रममंत्री को ज्ञापन सौपा
भेल कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष बारेलाल अहिरवार ने भेल के ठेका श्रमिकों को 1600 रूपये के वेतन कटौती को वापिस करने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के श्रममंत्री अरविंद भदौरिया को ज्ञापन सौंपा । मोर्चा की और से प्रतिनिधि मंडल में सुभाष श्रीवास, सुरेश वर्मा, सुरेश ,बाला प्रसाद ,अखिलेश उपस्थित थे ।

About bheldn

Check Also

पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में कंबल बांटे

भेल भोपाल। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जन्म …